जानना है शादी के बाद कैसा हो मां-बेटी का प्‍यार, तो जरूर देखें ‘मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो’, जानें वजह

Update:2018-09-26 16:58 IST

लखनऊ: इंडिया में लड़की की मां नए घर गई बेटी पर सीसीटीवी वाली नजर रखती है। खुद को गृहस्‍थी की गाड़ी का पुराना ड्राइवर समझकर बिटिया को टिप्‍स देती रहती है। पर कई बार ये दांव उल्‍टा पड़ जाता है और बेटी-दामाद के गृहस्‍थ जीवन की नई नवेली गाड़ी पटरी से उतर जाती है। इसी पर बेस्‍ड है सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाले शो ‘मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो’ शो की कहानी। इसी शो का प्रमोशन करने इसकी स्‍टारकास्‍ट ने बुधवार को राजधानी का रूख किया। उन्‍होंने विस्‍तार से इस शो के बारे में बात की।

ड्रामेडी है ये शो

इस शो की स्टार कास्‍ट नीलू वाघेला, अदिति देशपांडे, सृष्टि जैन और नैमिष तनेजा ने नवाबी नगरी में आकर अपने शो का प्रमोशन किया। नीलू वाघेला ने बताया कि ये शो एक कंप्‍लीट ड्रामेडी है यानि ड्रामा और कॉमेडी का मसाला पैकेज है।

भोपाल के इर्द गिर्द घूमती है कहानी

इस शो की कहानी भोपाल के प्रेमी जोड़ी जया और समर की कहानी है। ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। लेकिन इन बेचारों को नहीं पता कि इनकी मांओं की सोंच में कितना फर्क है। यही फर्क शो में एक नया मोड़ लाकर खड़ा कर देता है। दर्शकों को इस शो को देखकर एक नए रोमांच का अनुभव होगा।

Tags:    

Similar News