फिक्शन शोज को लेकर कुछ ऐसा बोले मनीष वाधवा, कहा- छोटे पर्दे पर महिलाओं का दबदबा
मुंबई: टीवी शो 'परमावतार श्री कृष्ण' में कंस की भूमिका निभा रहे अभिनेता मनीष वाधवा का कहना है कि काल्पनिक (फिक्शनल) और ऐतिहासिक शो महिला प्रधान होते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि छोटे पर्दे पर महिलाओं का दबदबा है, मनीष ने यहां बताया, "हां, मैं ऐसा महसूस करता हूं क्योंकि आम तौर पर ऐसा होता है कि महिलाओं के पास शो को देखने के लिए समय होता है..पुरुष शायद 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे शो देखना चाहते हैं।"
अभिनेता इस बात के लिए आभारी हैं कि उन्हें ऐसे किरदार मिले, जहां वह अपनी कुछ छाप छोड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि काल्पनिक और ऐतिहासिक, ये सभी शो महलिा प्रधान होते हैं..ईश्वर का शुक्र है कि मुझे ऐसे किरदार मिल रहे हैं, जहां मैं कुछ कर सकता हूं और अपनी छाप छोड़ सकता हूं।"
एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'परमावतार श्री कृष्ण' में सचिन श्रॉफ और विशाल करवल भी हैं। इस शो में भगवान श्री कृष्ण के जीवन के सफर को दिखाया गया है।