Gadar 2 Movie: अरे बाप रे बाप, गदर 2 में अमरीश पुरी से भी ज्यादा खतरनाक विलेन, अब हिट होगी मूवी

Gadar 2 Movie: पिछले काफी समय से 'गदर 2' को लेकर चर्चा हो रही है। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Update:2023-07-21 17:14 IST
Gadar 2 (Image Credit: Instagram)

Gadar 2 Movie: सनी देओल और अमीषा पटेल पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट आज से 22 साल पहले साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के बाद से हर किसी की जुबान पर तारा और सकीना का नाम था, लेकिन फिल्म में एक और शख्स था, जिसकी एक्टिंग की तारीफ आज तक की जाती है। हम दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में सकीना के पिता का किरदार निभाया था।

फिल्म के दूसरे पार्ट में नहीं होने अमरीश पुरी

'गदर' का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज हुआ था, जिसमें अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में सकीना के पिता के किरदार में थे। फिल्म में अमरीश पुरी की एक्टिंग इतनी दमदार थी कि आज भी लोगों को याद है, लेकिन अब फिल्म के सीक्वल में अमरीश पुरी नजर नहीं आएंगे। जी हां..अमरीश पुरी अब हमारे बीच नहीं हैं। अगर वो होते तो यकीनन 'गदर 2' में विलेन के रोल में वह नजर आते। लेकिन अब उनकी जगह इस फिल्म में किसी और ने ले ली है, जो अमरीश पुरी से भी ज्यादा खतरनाक विलेन का रोल प्ले करता नजर आएगा।

'गदर 2' में कौन बनेगा विलेन?

बता दें कि 'गदर 2' में छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर और 'पठान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके मनीष वाधवा विलेन के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मनीष ने बताया था कि उनका रोल अमरीश पुरी के किरदार से अलग है, लेकिन जो रोल वो फिल्म में प्ले कर रहे हैं उसे विलेन कहा जा सकता है, क्योंकि उनका किरदार फिल्म में निगेटिव है। उन्होंने बताया कि वो पाकिस्तानी जनरल के रोल में नजर आने वाले हैं।

अमरीश पुरी संग तुलना पर क्या बोले मनीष वाधवा

अपने इसी इंटरव्यू में मनीष वाधवा ने अमरीश पुरी संग अपनी तुलना पर कहा - ''मैं कहूंगा कि ये जनरल ज्यादा खूंखार है, क्योंकि पहली फिल्म में पिता का इमोशन जुड़ा हुआ था। यहां वैसे कोई इमोशन नहीं है। इस फिल्म में विलेन का रोल पुरी तरह तारा सिंह पर फोकस रखेगा। उसे सिर्फ तारा सिंह चाहिए होगा।

मैं ये कह सकता हूं कि इस रोल को देखने के बाद अगर वो पुराना वाला दौर होता जहां लोग नाराज हो जाते थे विलेन, चप्पलें पड़ती थीं, वैसा कुछ होता मेरा साथ।''

Tags:    

Similar News