Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने बिना शर्त मांगी माफी, आदिपुरूष के विवादित डायलॉग के लिए हो रहे थे ट्रोल

Adipurush Controversy: मनोज मुंतशिर ने लोगों की भारी नाराजगी को देखते हुए अब बिना शर्त माफी मांगी है।

Update:2023-07-08 09:09 IST
Manoj Muntashir Adipurush Controversy (photo: social media )

Adipurush Controversy: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष का देशभर में भारी विरोध हो रहा है। फिल्म ट्रेलर जारी होने के साथ ही रावण के लुक को लेकर विवादों में घिर गई थी। लेकिन मूवी को लेकर असल हंगामा तब बरपा जब यह थिएटरों में रिलीज हुई। आदिपुरूष के डायलॉग को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया। जिसे जाने-माने गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा था। शुक्ला को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया। उन्होंने सफाई देने की कोशिश भी की लेकिन फिर भी उसका कोई असर नहीं हुआ। मनोज मुंतशिर ने लोगों की भारी नाराजगी को देखते हुए अब बिना शर्त माफी मांगी है।

ट्वीट कर मांगी माफी

गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म आदिपुरूष में उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स को लेकर हो रहे भारी विवाद पर ट्वीट किया है। उन्होंने समस्त सनातन समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा, मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।

क्यों नाराज हुए लोग ?

महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरूष को लेकर शुरू में लोगों में काफी क्रेज देखा गया था। फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग इसकी पुष्टि भी करती है। लेकिन जब लोग इसे देखकर सिनेमाहॉल से निकले तो अपना माथा पीटने लगे। फिल्म की सबसे अधिक भद्द पिटी डायलॉग्स को लेकर। करोड़ों लोगों के आराध्य भगवान श्री राम और हनुमानजी के द्वारा फिल्म में जिस टपोरी टाइप के कुछ डायलॉग बोले गए, उससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

तमाम हिंदू संगठनों के अलावा राजनीतिक दलों ने भी फिल्म मेकर्स और रायटर्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों ने इस तरह के डायलॉग्स की कल्पना भगवान के मुख से नहीं की थी। विवाद बढ़ने पर लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा था कि वे रामायण को आज की जेनरेशन से जोड़ने के लिए इस तरह के डायलॉग लिखे। लोगों को उनकी ये सफाई बिल्कुल गले से नहीं उतरी और उनका विरोध और तेज हो गया। इसके बाद उन्हें विवादित डायलॉग्स वापस लेने का ऐलान करना पड़ा था।

लागत भी नहीं निकाल पाई फिल्म

बाहुबली सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरूष के निर्माण में 500 करोड़ रूपये लगे थे। प्रभास के स्टारडम के कारण 16 जून को देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली थी। शाहरूख की पठान और केजीएफ 2 के बाद ये सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी। लेकिन खराब स्टोरी और घटिया डायलॉग के कारण फिल्म आगे सर्वाइव नहीं कर पाई और महज कुछ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी। फिल्म के लिए अब लागत निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। फिल्म पंडितों की मानें तो 200 करोड़ रूपये के नुकसान होने की उम्मीद है।

आदिपुरूष में बाहुबली सुपरस्टार प्रभास के अलावा अभिनेत्री कृति सेनन, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, देवदत्त नाग और सनी सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है।

Tags:    

Similar News