Manushi Chhillar: मानुषी छिल्लर की इस हरकत पर गुस्साए लोग, सोशल मीडिया पर खूब लगाई जा रही लताड़
Manushi Chhillar: मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ ऐसी है, जिसे सुन उनके फैंस को बेहद बुरा लग सकता है।;
Manushi Chhillar: मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी अभिनेत्री मानुषी छिल्लर अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं। हालांकि इस बार उनके सुर्खियों में आने की वजह कुछ ऐसी है, जिसे सुन उनके फैंस को बेहद बुरा लग सकता है। दरअसल मानुषी छिल्लर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स का पारा हाई हो गया है, और वे मानुषी को खूब खरी खोटी सुना रहें हैं।
मानुषी के इस वीडियो पर भड़के लोग
मानुषी छिल्लर के हाल फिलहाल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं, जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ चुकीं हैं। मानुषी छिल्लर के वायरल हो रहे उस वीडियो के बारे में आपको बताएं तो वह बीच पर सफाई करते दिख रहीं हैं। मानुषी बहुत से लोगों के साथ हाथ में ग्लव्स लगाए बीच पर सफाई कर रहीं हैं।
मानुषी के इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क उठे हैं, क्योंकि उन्हें मानुषी का बीच क्लीन करना एक नाटक लग रहा है। उनके इस काम को लोग दिखावा भी कह रहें हैं, और भी बहुत से लोग मानुषी को लताड़ लगाते नजर आ रहें हैं।
नेटीजेंस ने किए ऐसे कमेंट
नेटीजेंस मानुषी के इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "लगता है इसकी मूवी रिलीज होने जा रही है।" दूसरे ने लिखा, "वाह! एक्टिंग है बहुत नेचुरल।" तीसरे ने लिखा, "इसको मूवी मिलेगा नहीं, कुछ है ही नहीं इसमें बात एक्टर वाली।" एक अन्य ने लिखा, "अपने घर में भी काम कर लिया करो कभी।" इसी तरह तमाम यूजर्स मानुषी को खरी खोटी सुना रहें हैं, जबकि फैंस एक्ट्रेस के इस कदम की तारीफ कर रहें हैं।
मानुषी छिल्लर वर्क फ्रंट
मिस वर्ल्ड का खिताब जीत मानुषी ने इतिहास तो रच दिया है, लेकिन उनका एक्टिंग करियर बहुत अच्छा नहीं रहा। जी हां!! उन्होंने अक्षय कुमार के साथ एक्टिंग में अपनी धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन पहली फिल्म ही फ्लॉप रही। वहीं अभी कुछ दिन पहले ही उनकी दूसरी फिल्म "द ग्रेट इंडियन फैमिली" फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें विक्की कौशल नजर आए थे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। वहीं अब आने वाले समय में उनके पास दो बड़ी फिल्में हैं "बड़े मियां छोटे मियां" और "तेहरान"।