ए.आर मुरुगादॉस की फिल्म में नजर आएंगी मरीना कुंवर

टेलीविजन अभिनेत्री मरीना कुंवर फिल्मकार ए.आर मुरुगादॉस की फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार भी होंगे।;

Update:2017-12-03 14:19 IST

मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री मरीना कुंवर फिल्मकार ए.आर मुरुगादॉस की फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार भी होंगे। यह हॉलीवुड फिल्म 'मिलियन डॉलर बेबी' का रीमेक होगी, जिसका नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है। मरीना इसमें हिलेरी स्वांक और अक्षय क्लिंट ईस्टवुड के किरदार में नजर आएंगे।

मरीना के अनुसार, "अक्षय कुमार जैसे स्टार के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है। मॉडलिंग से अभिनय तक का सफर बहुत संघर्ष भरा रहा लेकिन मैंने कभी भी हार नहीं मानी और मुझे विश्वास है कि जल्द ही मुझे पहचान मिलेगी।"

मरीना इससे पहले टेलीविजन शो 'सीआईडी' और रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 10' में भी नजर आ चुकी हैं।

Tags:    

Similar News