इस फिल्म में शमा सिकंदर निभाएंगी DOUBLE रोल, PHOTOS ने मचाया तहलका

Update:2018-02-24 15:45 IST

मुंबई| अभिनेत्री शमा सिकंदर वेब श्रृंखला 'अब दिल की सुन' में दोहरी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एक बयान के मुताबिक, इस श्रृंखला का निर्माण शमा अपने प्रोडक्शन हाउस शमा सिकंदर के बैनर तले कर रही हैं। इसमें वह एक 56 वर्षीय महिला की भूमिका में नजर आने के साथ ही 26 साल की युवती की भूमिका में भी नजर आएंगी।

शमा ने कहा, "मैं एक 56 वर्षीय महिला का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है तो एक कलाकार के रूप में यह चुनौतीपूर्ण भी है। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। आपको बस इस शो के आने का इंतजार करना है और इसे देखना है।"
अभिनेत्री फिल्मकार विक्रम भट्ट के शो 'माया' में काम कर चुकी हैं।
यह वेब श्रृंखला अगले महीने रिलीज होगी।

 

Tags:    

Similar News