चलते चलते रैंप पर गिरा ब्राजीलियन मॉडल मॉडल,माहौल हुआ गमगीन
साओ पाउलो फैशन वीक के आखिरी दिन कैटवॉक के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया जब एक ब्राजीलियन पुरुष मॉडल कैटवॉक करते हुए रैंप पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।;
ब्राजील: साओ पाउलो फैशन वीक के आखिरी दिन कैटवॉक के दौरान उस समय माहौल गमगीन हो गया जब एक ब्राजीलियन पुरुष मॉडल कैटवॉक करते हुए रैंप पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।26 वर्षीय मॉडल का नाम टेल्स सोएर्स था। वे शो में बीमार पड़ गए थे। मॉडलिंग के दौरान टेल्स सोएर्स रनवे से जैसे ही मुड़े, वैसे ही स्टेज पर गिर गए। इस दौरान लोगों को लगा कि यह भी प्रदर्शन का हिस्सा है। लेकिन काफी देर तक नहीं उठने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें......एवेंजर्स एंडगेम के बाद Spider-Man: Far From Home का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फैशन वीक का आयोजन करा रहे संगठन ने बयान जारी कर कहा कि दुख की इस घड़ी में हम टेल्स के परिवार के साथ हैं।
यह भी पढ़ें.....मास्टर साब को फेसबुक पर मिली ‘Angel’, कमरे में ले गई फिर लुट गए तो लुट गए
संगठन ने अपनी तरफ से बयान जारी कर मॉडल के परिवार को सांत्वना दी है। संगठन ने कहा, 'दुख की इस घड़ी में हम टेल्स परिवार के साथ खड़े हैं। उनकी संवेदना के साथ हम जुडे़ हुए हैं और मृतक टेल्स की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।'