Modern Masters Trailer: आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी
Modern Masters Trailer Review: एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री Modern Masters का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, चलिए जानते हैं कि कैसा है फिल्म का ट्रेलर
Modern Masters Trailer Out: एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री (SS Rajamouli Documentary Morden Masters) पर बनी फिल्म मॉडर्न मास्टर्स का ट्रेलर जारी हो गया है. जैसा कि सभी को पता है कि एसएस राजामौली साउथ सिनेमा के सबसे सफल डायरेक्टर में से एक है. जिनकी कई सारी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। जिनकी फिल्मों को ऑस्कर तक मिल चुका है। जिसमें Ram Charan और Junior NTR की फिल्म RRR और Bahubali जैसी फिल्में बनाई हैं। अब जाकर एसएस राजामौली की लाइफ पर डॉक्यूमेंट्री बन रही है। जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।
मॉडर्न मास्टर्स ट्रेलर आउट (Modern Masters Trailer Review In Hindi)-
एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री(SS Rajamouli Documentary) पर बनी फिल्म मॉडर्न मास्टर्स का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. Morden Masters नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। Morden Masters एसएस राजामौली की जिंदगी के बारे में बताया गया है। इसका ट्रेलर एसएस राजामौली की फिल्मों में काम कर चुके साउथ सुपरस्टार Prabhash, Ram Charan, Junior NTR जैसे अभिनेता ने एसएस राजामौली के बारे में बताया है। तो वही डायरेक्टर करण जौहर ने भी एसएस राजामौली के बारे में बताया है. एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री (SS Rajamouli Documentary Morden Masters) पर बनी फिल्म मॉर्डन मास्टर्स के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री Morden Masters Netflix पर रिलीज़ किया जाएगा.
मॉर्डन मास्टर्स कब रिलीज होगी (SS Rajamouli Documentary Morden Masters Release Date)-
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की डॉक्यूमेंट्री मॉर्डन मास्टर्स नेटफ्लिक्स पर 2 August 2024 को रिलीज की जाएगी.अनुपमा चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत इस डॉक्युमेंट्री में राजामौली के साथ-साथ जेम्स कैमरून, जो रूसो और करण जौहर जैसे दिग्गजों के साथ-साथ प्रभास, जूनियर एनटीआर, राणा दग्गुबाती, राम चरण और एमएम कीरवानी जैसे करीबी दोस्तों और सहकर्मियों का साक्षात्कार भी शामिल है।राघव खन्ना द्वारा निर्देशित और तन्वी अजिंक्य द्वारा सह-निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री भारतीय फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की रचनात्मक प्रतिभा पर आधारित है,