Bigg Boss 16: Munawar Faruqui ने अनजाने में BB16 में भाग लेने की कर दी पुष्टि? जानिए कैसे

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा चर्चा मुनव्वर फारूकी की है। फैंस सोच रहे हैं कि क्या मुनव्वर ने गलती से बिग बॉस 16 में आने की पुष्टि कर दी है।;

Update:2022-09-23 15:45 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 अपने प्रीमियर एपिसोड से कुछ दिन दूर है और इस पॉपुलर रियलिटी टीवी शो के फैंस काफी समय से अपने अपने तरीके और ख़बरों के माध्यम से अनुमान लगा रहे है कि इस बार शो में कौन शामिल होगा। वहीँ अब बिग बॉस 16 को लेकर एक चर्चा जोर पकड़ रही है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल बिग बॉस 16 का प्रोमो जिसमे सलमान खान अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं कुछ दिन पहले ही सामने आया है। वहीँ बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट लिस्ट की बात करें तो कई नाम सामने आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा लॉक अप विजेता मुनव्वर फारूकी की है। जहाँ फैंस सोच रहे हैं कि क्या मुनव्वर ने गलती से बिग बॉस 16 में आने की पुष्टि कर दी है। आइये जानते हैं कैसे।

क्या मुनव्वर फारूकी ने अनजाने में BB16 में भाग लेने की पुष्टि कर दी?

इन दिनों एंटरटेनमेंट न्यूज़ और सोशल मीडिया में चर्चा तेज़ है कि मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 16 में भाग लेने वाले हैं। मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के फैंस भी भी काफी एक्साइटेड हैं कि जो जल्द ही उन्हें बिग बॉस 16 में देख पाएंगे हालांकि, इसका हिंट भी खुद मुनव्वर ने ही अपने फैंस को दे दिया है। जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि जो शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। और अब, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मुनव्वर फारूकी की सोशल मीडिया गतिविधि ने बिग बॉस 16 में उनकी भागीदारी का हिंट दिया है। दरअसल ये देखा गया है कि मुनव्वर फारूकी ने कलर्स और बिग बॉस के आउटफिट डिजाइनर केन फर्न्स को फॉलो करना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुनव्वर फारुकी को फिल्मसिटी के पास स्पॉट किया गया था। लॉक अप विजेता ने पैपराजी के सवालों को चकमा देने की कोशिश भी की थी। मुन्नवर ने इस दौरान मीडिया के सवालों का गोलमोल जवाब दिया जिससे सभी को समझ आ गया कि दाल में कुछ काला है। 

Tags:    

Similar News