Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra के जीत पर सवाल उठाए Munawar Faruqui, देखें वीडियो
Munawar Faruqui On Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर मुन्नवर फारूकी ने उठाए सवाल, देखें वीडियो;
Munawar Faruqui On Karan Veer Mehra Victory: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बन गए हैं। लेकिन उनके विनर बनने पर कई सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं। दर्शकों ने ही नहीं बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट ने भी करणवीर मेहरा की जीत पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बता दे कि कल बिग बॉस 18 रनर-अप रहे विवियन डीसेना ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और अन्य लोगों के लिए पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के अलावा अन्य सेलेब्स भी शामिल हुए थे। उसमें से एक थे मुन्नवर फारूखी जब उनसे मीडियो ने बिग बॉस 18 विनर को लेकर सवाल पूछे तब उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया।
मुन्नवर फारूकी ने करणवीर मेहरा की जीत पर उठाए सवाल (Munawar Faruqui Questioned On Karan Veer Mehra Bigg Boss 18 Winner)-
बिग बॉस 18 को करणवीर मेहरा ने जीता लिया है। लेकिन उनकी जीत से ज्यादा विवियन डीसेना और रजत दलाल के चर्चे हैं। बहुत से लोग ये स्वीकार करने को भी तैयार नहीं है कि विवियन डीसेना और रजत दलाल की जगह करणवीर मेहरा को ज्यादा वोट मिला है। ना केवल कंटेस्टेंट ही बल्कि सेलेब्स भी ये सवाल उठा रहे हैं। तो वहीं कल Vivian Dsena ने पार्टी का आयोजन किया था। इस अवसर पर Munawar Faruqui भी आएं हुए थे।
विवियन डीसेना और मुन्नवर फारूकी को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों काफी गहरे दोस्त हैं। तो वहीं जब Munawar Faruqui से मीडिया ने करणवीर मेहरा की जीत पर सवाल पूछा तो मुन्नवर ने कहा की मुझे लग रहा था विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच मुकाबला होगा। ये तीसरा कहाँ से आ गया। तो वहीं उसके बाद मीडिया के पेड होने पर सवाल पूछा गया। जिसपर मुन्नवर ने कहा कि कुछ लोग कहा एल्विश यादव कहो ना, एल्विश के मीडिया के पेड होने पर कहा कि उसके कहने का मतलब अलग था। उसने बाद में क्लियर भी किया है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।