Munjya Movie: जानिए किन भूतों को कहते हैं लोककथाओं में मुंज्या, क्या रियल में होते
Munjya Movie Meaning: मुंज्या फिल्म इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं लेकिन क्या आपको पता है कि मुंज्या का मतलब क्या होता है, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।
Munjya Movie: स्त्री फिल्म के निर्मताओं द्वारा नई हॉरर फिल्म Munjya आ रही है। इस फिल्म (Munjya Movie) का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है। तबसे फिल्म काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं। फिल्म हॉरर के साथ ही साथ कॉमेडी से भी भरपूर हैं। इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य किरदार में हैं। मुंज्या फिल्म 7 जून 2024 (Munjya Movie Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के नाम को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हैं। जैसा कि आपको पता है कि फिल्म का नाम मुंज्या है। हर कोई जानना चाहता है कि मुंज्या का (Munjya Meaning) मतलब क्या होता हैं और क्या मुंज्या फिल्म की कहानी वास्तविक है। चलिए हम आपको बताते हैं कि मुंज्या का मतलब क्या (What is Munjya In Hindi) होता हैं।
मुंज्या का मतलब क्या होता है (Munjya Movie Meaning In Hindi)-
मुंज्या (Munjya) का मतलब क्या होता है यदि आप भी जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि मुंज्या का मतलब माना जाता है कि जब मनुष्य अपने जीवन में चार चरणों से गुजरता है। ब्रह्मचर्य (छात्र), गृहस्थ, वानप्रस्थ (संन्यास से पूर्व का जीवन), और संन्यास, उपनयन/ जनेऊ संस्कार या मुंजा जैसा कि इसे मराठी (कोंकण क्षेत्र) में कहा जाता है। वह समारोह है जो एक बच्चे को उसके विद्यार्थी चरण में प्रवेश कराता है। सोद मुंजा एक और समारोह है। जो आमतौर पर उसके विवाह अनुष्ठानों के एक भाग के रूप में किया जाता है।
यदि कोई व्यक्ति अविवाहित अवस्था में मर जाता है। यानि उसका मुंज (उपनयन) हो जाने के बाद भी उसका सोड़ मुंज संस्कार बाकी रह जाता है। तो उसे मुंज्या कहते हैं। मुंज्या की आत्मा आमतौर पर पीपल के पेड़ों या किसी कुएं के पास रहती है। यह लोगों को मारती या चोट नहीं पहुँचाती है लेकिन आम पर लोगों को डराती है। मराठी शब्द 'बारा पिंपला वर्चा मुंज्या' इस धारणा से आया है कि आत्मा इतनी बेचैन होती है कि वह एक पीपल के पेड़ से दूसरे पीपल के पेड़ पर घूमती रहती है, और इसका प्रयोग ऐसे व्यक्ति के लिए किया जाता है जो बहुत बेचैन होता है। पीपल के पेड़ अंधेरा होने के बाद बड़ी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं और मुंज्या के भय से लोग सूर्यास्त के बाद उनके नीचे बैठने से कतराने लगे हैं।
क्या मुंज्या मूवी की कहानी वास्तविक है (Is Munjya Movie Story Real In Hindi)-
मुंज्या फिल्म की कहानी (Munjya Movie Story) का वास्तविक घटना से किसी भी प्रकार का कोई भी संबंध नहीं है। लेकिन 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में कोंकण की घाटियों का जादू दर्शकों पर छाने वाला है।