Naagin 7 के लिए इन दो एक्ट्रेस का नाम आया सामने, पहले कर चुकी हैं इन फेमस टीवी सीरियल में काम
Naagin 7 Update: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 में लीड रोल के लिए इन एक्ट्रेस के नाम की चर्चा, कर चुकी हैं फेमस टीवी सीरियल में काम;
Naagin 7 Cast Update (Image Credit-Social Media)
Naagin 7 Update: एकता कपूर ने जबसे नागिन सीजन 7 के बारे में अनॉउंसमेंट किया है। उस दिन हर रोज नागिन 7 की कास्ट पर अपडेट आता रहता है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि एकता कपूर नागिन सीजन 7 का प्रोमों महाशिवरात्रि के दिन जारी किया जा सकता है। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है। तो वहीं अब जाकर एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 की कास्ट पर अपडेट आया है कि कौन-सी एक्ट्रेस नागिन में लीड रोल में नजर आएंगी।
नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी (Naagin 7 Cast Update)-
नागिन टीवी सीरियल के हर एक सीजन में दो नागिनों लीड रोल में रहती हैं, जहाँ पर एक एक्ट्रेस पॉजीटिव किरदार में रहती हैं। तो वहीं दूसरी एक्ट्रेस निगेटिव किरदार प्ले करती हैं। पिछले सीजन में तेजस्वी प्रकाश ने पॉजीटिव किरदार प्ले किया था तो वहीं महक चहल ने निगेटिव किरदार प्ले किया है। इन सीजन को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। अब जाकर एकता कपूर नागिन का अगला सीजन यानि Naagin 7 लेकर आ रही है। जिसमें हर बार की तरह दो एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। तो वहीं नागिन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आएंगी। इसपर हर रोज अपडेट आ रहा है क्योंकि अभी तक एकता कपूर ने नागिन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल में हैं इसके बारे में अनॉउंसमेंट नहीं किया है।
हालहि में आई रिपोर्ट के अनुसार नागिन सीजन 7 में लीड रोल निभाने के लिए बिग बॉस फेम ईशा मालविया से बात की गई है। तो वहीं ईशा के अलावा स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल फेम एक्ट्रेस एश्वर्या शर्मा को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या शर्मा नागिन 7 में निगेटिव भूमिका में नजर आ सकती हैं। लेकिन अभी तक एकता कपूर की तरफ से किसी प्रकार की कंफर्मेशन नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही एकता कपूर नागिन 7 की कास्ट पर ऑफिशियल अनॉउंसमेंट कर सकती है। और इसके साथ ही साथ नागिन सीजन 7 की रिलीज डेट भी अनॉउंस कर सकती है।