Naga-Sobhita Wedding: आज इतने बजे सात फेरे लेंगे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला, ये बॉलीवुड एक्टर्स भी होंगे शामिल

Naga-Sobhita Wedding: आइए बताते हैं कि नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी कितने बजे संपन्न होगी।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-04 14:28 IST

Naga-Sobhita Wedding

Naga Chaitanya And Sobhita Dhulipala Wedding: अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला के लिए आज का दिन बेहद खास है, जी हां! क्योंकि आज के दिन यह कपल अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहा है। दरअसल नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर यानी कि आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वहीं इनकी शादी से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ रहीं हैं, अब इसी बीच यह भी जानकारी मिल चुकी है कि नागा चैतन्य-शोभिता की शादी का शुभ मुहूर्त कितने बजे का है, आइए बताते हैं कि नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी कितने बजे संपन्न होगी।

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला शादी शुभ मुहूर्त

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला आज अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों के सामने सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत करेंगे। दोनों हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी रचाने वाले हैं। बताते चलें कि नागा और शोभिता के प्री-वेडिंग फंक्शन कुछ दिन पहले ही शुरू हुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं, वहीं आज फैंस बेसब्री से शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहें हैं, जी हां! लेकिन हम आपको बता दें कि नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की वेडिंग तस्वीरों के लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि इनकी शादी का शुभ मुहूर्त ही रात 8 बजे के बाद का है। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी आज (4 दिसंबर) रात 8:15 बजे होने वाली है।


अपने खास दिन पर क्या पहनेंगे नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी के लिए सबसे अधिक उत्साहित तो फैंस ही हैं, जी हां! वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यह कपल अपने खास दिन पर पहनने क्या वाला है, तो इससे जुड़ी जानकारी भी मिल चुकी है। जी हां! शोभिता धुलिपाला सोने की जरी से सजी सिल्क की कांजीवरम साड़ी पहनेंगी और नागा धोती कुर्ता पहनेंगे।

शादी में शामिल होंगे ये सितारे

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी को बहुत ही ग्रैंड अंदाज में नहीं किया जा रहा है, हालांकि शादी में दोस्तों और कुछ खास करीबियों को निमंत्रण दिया गया है। नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी में कुछ बॉलीवुड सितारे भी शिरकत करेंगे। जी हां! अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, प्रभास, एसएस राजामौली जैसे जाने माने नामचिन्ह लोग शादी में शिरकत करेंगे।

Tags:    

Similar News