Kalki 2898 AD 2 Update: नाग अश्विन ने कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में प्रभास के रोल पर किया खुलासा
Kalki 2898 AD 2 Prabhas: अरशद वारसी ने जबसे कल्कि 2828 एडी में प्रभास के किरदार पर सवाल उठाया है, ये कंट्रोवर्सी बन गया है, अब इसपर अपडेट आया है।;
Kalki 2898 AD Part 2 Movie Update: प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हसन और दीपिका पादुकोण की फिल्म Kalki 2898 AD जिसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया था। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी बनाए और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी की, जिसके बाद नाग अश्विन ने Kalki 2898 AD के सीक्वल के बारे में भी पहले ही अनॉउंस कर दिया था। Kalki 2898 AD में प्रभास के रोल से ज्यादा लोगों ने अमिताभ बच्चन और कमल हसन के रोल की तारीफ की थी। तो वहीं जब अरशद वारसी ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आखिरी फिल्म Kalki 2898 AD देखी जिसमें उनको प्रभास का रोल किसी जोकर की तरह लगा। जिसके बाद से Kalki 2898 AD को लेकर काफी कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर देखने को मिली। अब जाकर इस कंट्रोवर्सी पर नाग अश्विन ने अरशद वारसी को जवाब देते हुए Kalki 2898 AD 2 में प्रभास के रोल (Kalki 2898 AD 2 Prabhas Role) के बारे में बताया।
कल्कि 2898 एडी पार्ट 2 में प्रभास के रोल पर बोले नाग अश्विन (Naag Ashwin Said About Prabhas Role In Kalki 2898 AD Part 2)-
इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चआों में छाए हुए हैं। कुछ दिन पहले ही Arshad Warsi ने Kalki 2898 AD का रिव्यू किया था। और फिल्म में Prabhas के किरदार भैरवा को जोकर बताया था। जिसके बाद साउथ इंड्रस्टी में उनकी काफी निंदा हुई थी। अब जाकर Kalki 2898 AD के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। नाग अश्विन ने अरशद वारसी के बायन पर लिखा- चलो ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं। अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड नहीं, बड़ी तस्वीर रखते हैं। संयुक्त भारतीय फिल्म उद्योग अरशद साहब को अपने शब्दों को बेहतर ढंग से चुनना चाहिए। था लेकिन यह ठीक है। उनके बच्चों के लिए बुज्जी खिलौने भेज रहा हूँ। प्रभास को Kalki 2898 AD 2 में शानदार दिखाने की पूरी मेहनत करूंगा।