Nargis Fakhri ने अपनी मर्डरर बहन Aliya को जानने से किया इनकार, दिया बड़ा बयान
Nargis Fakhri Sister Aliya Fakhri News: नरगिस फाखरी ने अपनी बहन आलिया पर ऐसा बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ चुका है, आइए आपको भी बताते हैं।
Nargis Fakhri Sister Aliya Fakhri: रॉकस्टार जैसी फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉर्म देकर देश भर में अपनी पहचान बनाने वालीं नरगिस फाखरी एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, हालांकि इस बार नरगिस फाखरी अपनी प्रोफेशनल या पर्सनल लाइफ की वजह से नहीं, बल्कि अपनी बहन आलिया फाखरी की वजह से लाइमलाइट में हैं, दरअसल उनकी बहन आलिया पर डबल मर्डर का आरोप लगा है, इसी बीच अब नरगिस फाखरी ने अपनी बहन आलिया पर ऐसा बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ चुका है, आइए आपको भी बताते हैं।
नरगिस फाखरी ने मर्डरर बहन आलिया से तोड़ा रिश्ता (Nargis Fakhri Sister Aliya Fakhri News)
नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को लेकर बीते दिन एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, दरअसल आलिया फाखरी पर डबल मर्डर का आरोप लगा है। आलिया को न्यूयॉर्क से अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जब से आलिया को लेकर ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, तभी से नरगिस फाखरी का नाम भी सुर्खियों में छा गया था, इस केस में बहुत से लोग नरगिस फाखरी को भी भला बुरा कहने लगे थे, वहीं अब जाकर नरगिस फाखरी ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपना बयान दिया है।
नरगिस फाखरी ने अपने हाल ही में दिए बयान में आलिया फाखरी को जानने से इनकार किया है। जी हां! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरगिस फाखरी का उनकी मर्डरर बहन Aliya Fakhri से 20 सालों से कोई कनेक्शन नहीं है। वहीं आलिया फाखरी की मां का भी बयान सामने आया है। उनकी मां ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसने किसी का मर्डर किया होगा, वह बहुत ही केयरिंग थी। वह सबकी मदद करती थी। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।
नरगिस फाखरी वर्कफ्रंट (Nargis Fakhri Work Front)
नरगिस फाखरी इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म कॉमेडी ड्रामा फिल्म Housefull 5 की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं हैं, इंस्टाग्राम पर वे लगातार शूटिंग के सेट से तस्वीरें शेयर कर रहीं हैं।