Ratna Pathak Shah Birthday: बेहद फिल्मी है रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन की लव स्टोरी, लिव इन से शादी तक जानें पूरी डिटेल

Ratna Pathak Shah Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रत्ना पाठक शाह आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहीं हैं। रत्ना अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं और कई बार उन्हें इसकी वजह से खूब भला बुरा सुनने को मिलता है।

Update: 2023-03-18 06:30 GMT
Naseeruddin Shah And Ratna Pathak (Photo- Social Media)
Ratna Pathak Shah Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रत्ना पाठक शाह आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहीं हैं। रत्ना अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं और कई बार उन्हें इसकी वजह से खूब भला बुरा सुनने को मिलता है।
रत्ना पाठक का नाम इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों में गिना जाता है, उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आज अभिनेत्री का जन्मदिन है ऐसे में आइए आपको उनकी बेहद दिलचस्प प्रेम कहानी बताते हैं जो किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है।

रत्ना पाठक शाह लव स्टोरी

अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम दिलचस्प नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 1975 में हुई थी। उस दौरान रत्ना एक कॉलेज स्टूडेंट थी, जबकि नसीरुद्दीन एफटीआईआई से ग्रैजुएशन कर रहे थे। रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह की पहली मुलाकात सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने प्ले 'संभोग से संन्यास तक' की रिहर्सल के दौरान हुई, पहली ही मुलाकात में दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए और यहीं से इनके प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत हुई।

पहले से शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह को दिल दे बैठी थी रत्ना

नसीरुद्दीन जब 19 साल के थे, तब उनका एक लड़की पे दिल आ गया था। 19 साल के नसीरुद्दीन 36 साल की परवीन से प्यार कर बैठे थे और उन्होंने शादी भी कर ली थी। शादी के एक साल बाद परवीन ने बेटी हीबा शाह को जन्म दिया, लेकिन फिर इनके रिश्ते में खट्टास आने लगी, फिर दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

बेहद साधारण अंदाज में रत्ना और नसीरुद्दीन शाह की हुई थी शादी

रत्ना पाठक शाह और नसीरुद्दीन शाह पहली मुलाकात के बाद ही काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, यहां तक की दोनों ने दूसरे ही दिन से साथ घूमना फिरना भी शुरू कर दिया था। धीरे धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों कुछ समय तक लिव इन रिलेशनशिप में थे, फिर 1 अप्रैल 1982 को रत्ना की मां के घर पर दोनों ने रजिस्ट्रर्ड मैरेज कर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया। दोनों ने अपनी शादी बेहद साधारण अंदाज में कुछ बेहद करीबियों की उपस्थिति में की। शादी के बाद रत्ना पाठक शाह ने इमाद और विवान को जन्म दिया था।

शादी के इतने सालों के बाद आज भी इस कपल के बीच अटूट प्यार है।

Tags:    

Similar News