Navratri Bhajan Lyrics 2024: नवरात्रि में गाए माता रानी के ये सुपरहिट भजन

Navratri Bhajan Lyrics In Hindi: नवरात्रि में गाए माता रानी के ये सुंदर भजन और करें मां को प्रसन्न

Update:2024-10-04 08:24 IST

Navratri Bhajan Lyrics In Hindi 

Navratri Bhajan Lyrics: नवरात्रि के शुभ अवसर की शुरुआत हो चुकी है। इस बार नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होगी और 12 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त हो जायेगी। इस शुभ अवसर पर भक्त माता के लिए भजन कीर्तन का आयोजन करते है। आज हम आपके लिए माता रानी(Navratri Song) के कुछ सुंदर गाने लेकर आये हैं।

नवरात्रि माता रानी के गाने (Navratri Mata Rani Song Lyrics In Hindi)-

बिगडी मेरी बना दे ए शेरों वाली मैया लिरिक्स (Bigdi Meri Bana De Aye Shero Wali Maiya Lyrics In Hindi)-

Full View


बिगडी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

सदा पापी से पापी को भी तुम,

मां भव सिंधु तारी हो,

फ़सी मज़धार में नैया को भी,

पल में उबरी हो,

ना जाने कोन ऐसी भूल,

मेरी हो गई मैया,

तुम अपने इस बच्चे को माँ,

मन से बिसारि हो॥

बिगडी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तारे घूमती हैं,

सावन के जैसे झर झर अखियाँ बहती रहती हैं,

दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया॥

आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी,

सुनती हो सबकी विनती,मेरी मैया शेरों वाली,

मुझ को दरश दे, ए महरों वाली मैया॥

'शर्मा' पे मेरी मैया दृष्टि दया की कर माँ,

स्टेज के कूड़ेदान 'लक्खा' की झोली भर माँ,

मरते को अब जिलादे ए शेरों वाली मैया॥

बिगडी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया॥

माँ मुरादे पूरी करदे मैं हलवा बाटूंगी (Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics In Hindi)-

Full View


माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।

ज्योत जगा के, सर को झुका के,

मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

संतो महंतो को बुला के घर में कराऊं जगराता।

सुनती है सब की फ़रिआदे, मेरी भी सुन लेगी माता।

झोली भरेगी, संकट हरेगी, भेटा गाऊँगी,

मैं मनाऊंगी, भेटें गाऊँगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

दिल से सुनो शेरा वाली माँ, खड़ी मैं बन के सवाली।

झोली भरो मेरी रानी वाली माँ, गोदी है लाल से खाली।

कृपा करो, गोदी भरो, मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी,

मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ, और गुफा तेरी नयारी।

भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ, कहती है दुनिया सारी।

दाति तुम्हारा, ले के सहारा, मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,

मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

कृपा करो वरदानी माँ, छाया है गम का अँधेरा।

तेरे बिना मेरा कोई ना, मुझ को भरोसा है तेरा।

दाति तुम्हारा, ले के सहारा, दर पे

आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,

मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

Similar News