Nayanthara Twins: नयनतारा ने अपने ट्विंस का रखा ये खूबसूरत नाम, दिखा दी पहली झलक

Nayanthara Twins Name: साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन पिछले साल सेरोगेसी के जरिए ट्विंस के माता-पिता बने थे, और अब जाकर इस कपल ने अपने ट्विंस बेबी के नाम ऐलान कर दिया है।

;

Update:2023-04-03 20:46 IST
Nayanthara Twins (Photo- Social Media)
Nayanthara Twins Name: साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन इन दिनों अपनी पैरेंट्सहुड जर्नी को एंजॉय कर रहीं हैं। दोनों पिछले साल सेरोगेसी के जरिए ट्विंस के माता-पिता बने थे, और अब जाकर इस कपल ने अपने ट्विंस बेबी के नाम ऐलान कर दिया है।

एक इवेंट में नयनतारा ने किया अपने ट्विंस के नाम का खुलासा

एक्ट्रेस नयनतारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने ट्विंस का नाम ऐलान करते नजर आ रहीं हैं। दरअसल ये वायरल वीडियो हाल ही में हुए चेन्नई के एक इवेंट का है, जिसमें नयनतारा बड़े ही खास अंदाज में दुनिया के सामने अपने ट्विंस के नाम का खुलासा कर रहीं हैं। उन्होंने अपने ट्विंस का पूरा नाम बताते हुए कहा कि मेरे पहले बेटे का नाम उयिर रुद्रोनिल एन शिवन है और दूसरे बेटे का नाम उलग ढैवाग एन शिवन है। जिसके बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लग जाते हैं।

तेजी से वायरल हो रहा है नयनतारा का यह वीडियो

नयनतारा का ये वीडियो देखते ही देखते हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस दौरान नयनतारा व्हाइट कलर की साड़ी पहने दिख रहीं हैं, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रहीं हैं। वहीं फैंस भी नयनतारा के इस वीडियो पर खूब प्यार जताते नजर आ रहें हैं।

डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर दिखाई ट्विंस की झलक

जहां एक तरफ नयनतारा ने एक इवेंट में अपने ट्विंस के नाम का खुलासा कर दिया, वहीं दूसरी ओर उनके पति विग्नेश शिवन ने भी सोशल मीडिया पर अपने ट्विंस की पहली झलक दिखाते हुए नाम रिवील किया। विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक में नयनतारा अपने दोनों बच्चों को गोदी में लिए दिख रहीं हैं, वहीं दूसरी फोटो हैप्पी फैमिली पिक्चर है, जिसमें नयनतारा और विग्नेश शिवन अपने दोनों बच्चों के साथ दिख रहें हैं।
देखें पोस्ट -

विग्नेश शिवन ने इस पोस्ट के साथ अपने ट्विंस के नाम का मतलब भी बताया है और कहा कि हम अपने ट्विंस का नाम अनाउंस करते हुए बहुत खुश हैं।

पिछले साल जून में शादी के बंधन में बंधे थे नयनतारा और विग्नेश

बताते चलें कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने पिछले साल 9 जून को शादी रचाई थी, हालांकि शादी काफी प्राइवेट थी, कुछ करीबी लिए ने ही शिरकत की थी। शादी के कुछ महीने बाद यानी कि अक्टूबर में ही दोनों ने गुड न्यूज साझा की कि दोनों सेरोगेसी के जरिए ट्विंस के माता पिता बन गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी हुआ था।

Tags:    

Similar News