अर्जुन रामपाल पर बड़ी खबर: गर्लफ्रेंड का भाई हुआ गिरफ्तार, NCB ने कसा शिकंजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अगिसिलाओस को क्षितिज प्रसाद के साथ गिरफ्तार किया गया है।;
लखनऊ: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई पर शिकंजा कसा है। NCB ने गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, अगिसिलाओस को धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व निर्माता क्षितिज प्रसाद के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के एक ड्रग सप्लायर के साथ लिंक थे।
कोकेन सप्लायर ओमेगा गॉडविन के साथ थे लिंक
मिली जानकारी के मुताबिक, अगिसिलाओस और क्षितिज के एक कोकेन सप्लायर ओमेगा गॉडविन के साथ लिंक थे। इस मामले NCB ड्रग सप्लायर गॉडविन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस गिरफ्तारी के बाद ही पूछताछ के दौरन अगिसिलाओस और क्षितिज प्रसाद के साथ उनके लिंक सामने आए थे। जिसके बाद एनसीबी ने यह एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति की कमाई: उड़ जाएंगे आपके होश, जानें कितनी होती है सैलरी
ड्रग पेडलर अब्दुल वाहिद की भी हुई गिरफ्तारी
वहीं इससे पहले NCB ने एक और ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया है। अब्दुल वाहिद नाम के इस ड्रग पेडलर को मुंबई उपनगरीय क्षेत्र का सबसे बड़ा ड्रग पेडलर कहा जाता है। अब्दुल जो सभी टीवी एक्टर्स, एक्ट्रेस और मॉडल्स को ड्रग की सप्लाई किया करता था। अब्दुल वाहिद की कार को भी जब्त किया गया है, जिसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बवाल से हिला अमेरिका: भयानक प्रदर्शन वोटिंग के बीच, 60 प्रदर्शनकारी हिरासत में
ड्रग्स एंगल में लगातार एक्शन ले रहा है एनसीबी
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल के बाद से कईयों एक्टर, एक्ट्रेस, निर्माता, प्रोड्यूसर पर एनसीबी का शिकंजा कस चुका है। एनसीबी इस केस में लगातार एक्शन ले रहा है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से लेकर उनके भाई शोविक चक्रवर्ती तक एनसीबी की गिरफ्त में आ चुके हैं। रिया का नाम सामने आने के बाद इस केस में कई नामों का खुलासा हुआ है। जिसमें श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: कांपा माफिया अबू सलेम: योगी के निशाने पर दाऊद का गुर्गा, अब नहीं बच पाएगा
पटाखों की गाइडलाइन: जल्द सीएम योगी करेंगे ऐलान, DGP ने जारी किए निर्देश
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।