Latest Bhojpuri Song: नम्रता मल्ला ने नीलकमल के साथ मिलकर मचाया खूब बवाल, वीडियो देख झूम उठे दर्शक
Neelkamal Singh Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी की बेहद ही हॉट डांसर नम्रता मल्ला अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए जबरदस्त धमाल मचाती हैं। वह पर्दे पर अपनी धाक जमाए हुए हैं साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी नम्रता मल्ला का जलवा खूब बरकरार रहता है।;
Neelkamal Singh Latest Bhojpuri Song: भोजपुरी की बेहद ही हॉट डांसर नम्रता मल्ला अपने म्यूजिक वीडियो के जरिए जबरदस्त धमाल मचाती हैं। वह पर्दे पर अपनी धाक जमाए हुए हैं साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी नम्रता मल्ला का जलवा खूब बरकरार रहता है। फिलहाल आज नम्रता मल्ला का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसका नाम "पिस्टल दुपट्टा में" है, यह गाना आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा चुका है।
नम्रता मल्ला के कमर पर टिकी सबकी निगाहें
भोजपुरी वीडियो सॉन्ग "पिस्टल दुपट्टा में" सामने आते ही गर्दा उड़ा दिया है, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गाना छा चुका है। इस वीडियो सॉन्ग में नम्रता मल्ला संग भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह नजर आ रहें हैं। नम्रता मल्ला और नीलकमल सिंह ने वीडियो सॉन्ग में जबरदस्त धमाल मचाते दिखाई दे रहें हैं।
खासतौर पर नम्रता मल्ला की कमरिया पर सबकी निगाहें टिक गईं हैं। नम्रता मल्ला ने गाने में क्या जबरदस्त कमरिया मटकाई है कि आप उनपर से एक पल के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। ये पूरा गाना ही बेहद धमाकेदार है और इसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाना बहुत जल्द शादी वाले गाने की लिस्ट में सबसे पहला नंबर ले लेगा।
वीडियो सॉन्ग को मिल रहा जबरदस्त व्यूज
नम्रता मल्ला और नीलकमल सिंह के गाने "पिस्टल दुपट्टा में" को बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासतौर पर नम्रता मल्ला ने गाने में अपनी डांस परफार्मेंस देकर इसे फुल धमाकेदार बना दिया है। वहीं नम्रता मल्ला की हॉट अंदाज देख तो सिंगर नीलकमल सिंह भी पूरी तरह से उनपर लट्टू हुए दिखाई दिए। इस जबरदस्त गाने को नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखें हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है। वहीं लकी विश्वकर्मा ने म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है। इस गाने को बहुत ही जबरदस्त व्यूज मिल रहें हैं।