मुंबईः सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। नेहा अभिनेता हिमांश कोहली को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले हिमांश को अपना दोस्त बताने वाली नेहा ने अपने और हिमांश के रिश्ते को लेकर एक आधिकारिक घोषणा की है।
हाल ही में उन्होंने कह दिया है कि वो और हिमांश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि नेहा और हिमांश इंडियन आइडल के अगले एपिसोड में दिखाई देंगे, जिसमें नेहा अपने रिश्ते को लेकर बात करेंगी और उसे स्वीकार करेंगी।
नेहा ने इस शो में कहा है कि वो हिमांश के साथ ही रहेंगी और आने वाले समय में उनसे शादी भी कर सकती हैं।एक समय उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को नहीं पता था, लेकिन अब आए दिन वह सुर्खियां बटोरती रहती हैं।