Abhishek Bachchan से अफेयर के बीच Nimrat Kaur ने की Amitabh Bachchan की तारीफ, यूजर्स बोले - रिश्ता पक्का समझे
Nimrat Kaur On Amitabh Bachchan: निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे यूजर्स कहने लगें कि लगता है रिश्ता पक्का हो गया है, आइए बताते हैं।;
Abhishek Bachchan-Nimrat Kaur: बॉलीवुड की गलियारों में पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें सुनने को मिल रहीं हैं, जो हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग है। जी हां! पहले तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की खबरें और अब अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर की डेटिंग की अफवाहें। इन दिनों मनोरंजन जगत में खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेकर अभिनेत्री निम्रत कौर को डेट कर रहें हैं, अब तक इस खबर पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है, वहीं अब इसी बीच निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिससे यूजर्स कहने लगें कि लगता है रिश्ता पक्का हो गया है, आइए बताते हैं।
निम्रत कौर ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ (Nimrat Kaur On Amitabh Bachchan)
अभिषेक बच्चन संग डेटिंग की अफवाहें उड़ाने की वजह से अभिनेत्री निम्रत कौर भी लाइमलाइट में आ चुकीं हैं, सोशल मीडिया पर निम्रत और अभिषेक बच्चन (Nimrat Kaur Abhishek Bachchan Dating) पर कई मजेदार मीम भी बन रहें हैं। इसी बीच निम्रत कौर का एक वीडियो (Nimrat Kaur Video Viral) वायरल हो रहा है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के बारे में बात करते नजर आ रहीं हैं, बस निम्रत कौर को अमिताभ बच्चन के बारे में बात करता सुन यूजर्स उनका बुरी तरह मजाक उड़ाने लगे हैं।
निम्रत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए कहा, "अमिताभ जी के साथ काम करना बतौर एक्टर एक बहुत ही प्रीसियस एक्सपीरियंस रहा। ये एक ऐसा एक्सपीरियंस रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।" यहां देखें निम्रत कौर का बयान -
नेटीजेंस के रिएक्शन (Users Reaction On Nimrat Kaur Video)
निम्रत कौर ने अमिताभ बच्चन के बारे में बात क्या की, नेटीजेंस को मौका मिल गया, वे निम्रत कौर की टांग खींचने में लग गए हैं, ऐसे ऐसे कमेंट्स आ रहें हैं, जिसे पढ़ आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। एक यूजर ने लिखा, "फ्यूचर फादर इन लॉ।" दूसरे ने लिखा, "ससुर जी जो हैं।" तीसरे ने लिखा, "तुम उनकी बहु बनोगी।" चौथे ने लिखा, "वो ससुर जी बनने वाले हैं तुम्हारे।" इसी तरह यूजर्स निम्रत कौर के इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहें हैं।