Abhishek Bachchan संग रिलेशनशिप पर Nimrat Kaur का वीडियो वायरल जया बच्चन को सुधारेंगी देखें

Nimrat Kaur Video: अभिषेक बच्चन का नाम इन दिनों निमरत कौर से जुड़ रहा है इन सबके बीच निमरत कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-25 16:01 IST

Nimrat Kaur Video Viral On Social Media Netizens Trolled Her Abhishek Bachchan Aishwarya Rai 

Nimrat Kaur Abhishek Bachchan Video: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को 17 साल से ज्यादा का समय हो गया है। जिनसे उनकी एक बेटी भी है। जिनका नाम आराध्या बच्चन हैं। ये दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल में से एक हैं। इन दिनों दोनों के रिश्ते में खटास आ चुकी है। खबरें तो यहाँ तक आ रही हैं कि Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan एक-दूसरे से अलग-अलग रहते हैं। यहींं नहीं दोनों ने एक-दूसरे से तलाक तक ले लिया है। जिसके पीछे की वजह निमरत कौर को बताया जा रहा है। अब जाकर सोशल मीडिया पर निमरत कौर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नेटिजन्स ने जमकर ट्रोल कर दिया है। 

निमरत कौर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल नेटिजन्स ने जमकर किया ट्रोल (Nimrat Kaur Video Viral On Social Media Netizens Trolled Her)-

बॉलीवुड एक्ट्रेस और अभिषेक बच्चन की दसवीं पास मूवी की को-स्टार निमरत कौर इस समय सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। जिसके पीछे की वजह है Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan के बिगड़ते रिश्ते के पीछे की वजह निमरत कौर कौ बताया जा रहा है। जिसकी वजह से Nimrat Kaur को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने अपने इंटवर्यू में इसपर बात भी की है। तो वहीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्यारा राय बच्चन ने भी अपनी तलाक की खबरों को हमेशा अफवाह बताया है। लेकिन इन सबके बावजूद भी निमरत कौर को सोशल मीडिया पर हेटर्स का सामना करना पड़ रहा है। 

हालहि में निमरत कौर Diljit Dosanjh के लाइव कांसर्ट में पहुँची थी। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दे कि Nimrat Kaur एक्ट्रेस के साथ ही साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं। वीडियो में Nimrat Kaur दिलजीत दोसांज के गाने को गुनगुना रही हैं। तो वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर Nimrat Kaur का यह वीडियो आया है वो वायरल होने लगा है। जिसकी वजह से नेटिजन्स निमरत कौर को ट्रोल भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि- जया बच्चन को यहीं सुधारेगी, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 


Tags:    

Similar News