Gadar 2: 'ओएमजी 2' की टीम ने लिया 'गदर 2' के मेकर्स से पंगा, उखाड़ फेंका सनी देओल का हैंडपंप
Gadar 2: 'गदर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जो सनी देओल से जुड़ी हुई है। आइए आपको दिखाते हैं।;
Gadar 2: आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। आज सिनेमाघरों में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' दोनों रिलीज हो चुकी है। दोनों फिल्मों को ऑडियन्स को भरपूर प्यार मिल रहा है। 'ओएमजी 2' में जहां यामी गौतम, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की अदाकारी लोगों का दिल जीत रही है, तो वहीं दूसरी तरह 'गदर 2' में सनी देओल का एक्शन लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसको देख आप भी दंग रह जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सनी देओल की तस्वीर
दरअसल, यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह तारा सिंह का हैंडपंप उखाड़ती नजर आ रही हैं। फोटो में यामी 'गदर 2' के कटआउट के आगे खड़ी हैं और एक हैंडपंप उखाड़ती हुई एक्सप्रेशन दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यामी ने कैप्शन में लिखा- ''सबसे प्यारे एक्टर सनी सर और 'गदर 2' की पूरी टीम की शुभकामनाएं। उम्मीद करती हूं कि हमारी ऑडियन्स को दोनों फिल्में 'ओएमजी 2' और 'गदर 2' एंटरटेन करेगी और सिनेमा लवर्स इसे थिएटर्स में जरूर देखने जाएंगे।
Also Read
क्या था 'गदर 2' से क्लैश पर यामी गौतम का रिएक्शन
'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के क्लैश पर यामी गौतम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था - ''मेरे पास 'गदर 2' कटआउट के हैंडपंप के साथ तस्वीर है। मैं इसे पोस्ट करके सनी सर को विश करुंगी। हम सभी उनके फैंस हैं और सभी उनको प्यार करते हैं। हम सभी ने सिनेमाघरों में 'गदर' देखी है और मैं उम्मीद करती हूं दर्शकों को यह फिल्म और ज्यादा पसंद आएगी।''
'ओएमजी 2' को मिल रहा दर्शकों का प्यार
बता दें कि आज 'गदर 2' के साथ-साथ 'ओएमजी 2' भी रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म के रिव्यू काफी ज्यादा अच्छे हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग के मामले 'ओएमजी 2' 'गदर 2' से थोड़ी पीछे रही है, लेकिन फिल्म को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। खैर, अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सकता है या नहीं।