रिलीज से कुछ दिनों पहले Panchayat 3 से बाहर हुए जितेंद्र कुमार? जानें वजह
Panchayat 3 Update: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;
Panchayat 3 Update: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 3' (Panchayat 3) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में, मेकर्स ने 'पंचायत 3' की रिलीज डेट का ऐलान किया था। वहीं सीरीज का ट्रेलर 17 मई को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कलाकारों को वापस देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं, लेकिन इस बीच फैंस को एक बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि शायद 'पंचायत 3' में इस बार सचिव जी नहीं होंगे। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।
'पंचायत 3' का हिस्सा नहीं होंगे सचीव जी? (Panchayat Season 3 Update In Hindi)
दरअसल, हाल ही में 'पंचायत 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया गया था। सोशल मीडिया पर प्राइम ने एक पोस्टर शेयर कर 'पंचायत 3' के ट्रेलर की घोषणा की थी, लेकिन इस पोस्टर ने जनता को नई टेंशन दे दी है। दरअसल, नए पोस्टर में फुलेरा गांव के नामचीन नागरिक दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ हाथ में गन लिए एम.एल.ए., बनराकस, उसकी पत्नी और विनोद नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रधान जी का परिवार, विकास और प्रह्लाद चचा लाठी लिए तैयार खड़े हैं। लेकिन इस पोस्टर में सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार नहीं नजर आ रहे। अब सीरीज के पोस्टर में जितेंद्र कुमार को गायब देख फैंस परेशान हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि सीरीज में इस बार जितेंद्र कुमार नहीं होंगे।
नए सचिव के लिए निकली वैकेंसी (Panchayat Season 3 Trailer)
अब इन कयासों के बीच मेकर्स ने नया शिगूफा छेड़ दिया। अब मेकर्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक नई तस्वीर शेयर करते हुए पंचायत सचिव के पोस्ट की भर्ती निकाल दी है। तस्वीर में लिखा है- 'वैकेंसी... फुलेरा ढूंढ रहा है नया सचिव। क्या आप बनोगे फुलेरा के अगले सचिव? भेजिए अपना सीवी।'' अब इस वैकेंसी का ऐड देखने के बाद तो फैंस में नई अफरातफरी मची है।
कब रिलीज होगी 'पंचायत 3'? (Panchayart 3 Release Date)
पहले तो हम आपको यह बता दें कि 'पंचायत 3' में फुलेरा गांव से सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला है। खबरों की मानें, तो सचिव जी की कुर्सी को लेकर पंगा होने वाला है, गांव का दामाद गणेश यानी एक्टर आसिफ खान नया सचिव बनकर फुलेरा पहुंचने वाला है। बात करें पंचायत 3 के रिलीज डेट की, तो सीरीज 28 मई 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।