Panchayat Season 3 Review: फुलेरा गाँव में हो रही है इस बार जबरदस्त दबंगई, जानिए कैसी है पंचायत 3

Panchayat Season 3 Review In Hindi: पंचायत सीजन 3 रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं इस बार क्या खास देखने को मिलने वाला है फुलेरा गाँव की कहानी में नया

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-05-28 10:30 IST

Panchayat Season 3 Review  

Panchayat Season 3 Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब-सीरीज पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) आज Amazon Prime पर रिलीज कर दी गई है। इस वेब-सीरीज का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। और आज जाकर दर्शकों का वो इंतजार खत्म हो गया है। चलिए जानते हैं कि Panchayat Season 3 की कहानी में इस बार क्या नया देखने को मिला है। क्योंकि पंचायत सीजन 2 का अंत काफी ज्यादा भावुक व संस्पेंस से भरपूर था। जो अपने पीछे कई सारे सवालों को छोड़ गया था। चलिए जानते हैं कि क्या पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Amazon Prime) में उन सवालों का जवाब मिला है कि, कैसी है सचिव जी की पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Review) 

पंचायत सीजन 3 की कहानी क्या है (Panchayat Season 3 Story In Hindi)-

पंचायत सीजन 2 में प्रधान जी व विधायक जी की जंग की शुरूआत हुई थी। तो वहीं सचिव जी यानि जितेंद्र कुमार फुलेरा गाँव को छोड़कर जाने वाले थे। तो इसके अलावा पंचायत सीजन 2 में सचिव जी व प्रधान जी की बेटी रिंकी के बीच प्यार के फूल खिलने लगते हैं। जिसके बाद दर्शकों को जानना था कि क्या पंचायत सीजन 3 में सचिव जी गाँव छोड़कर चले जाएंगे। या सचिव जी और रिंकी की लवस्टोरी शादी में बदल पाएगी। तो वहीं क्या प्रधान जी व विधायक जी की लड़ाई का अंत हुआ की नहीं। 

तो हम आपको बता दे कि पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) में विधायक जी व प्रधान जी के बीच अभी भी जंग जारी है। चुनाव सर पर है, जिसकी वजह से विधायक जी ने फुलेरा गाँव के प्रधान जी व मंजू देवी समेत फुलेरा गाँव के लोगो के नाक में दम कर रखा है। तो वहीं विधायक जी से पंगे के बाद अभिषेक कुमार यानि सचिव जी की नौकरी लगभग जाने के कगार पर ही है। 

बता दे कि पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Story)  की शुरूआत सचिव जी द्वारा सुट्टा मारने से होती है। सचिव जी कांड करने के बाद फुलेरा गाँव से दूर शहर में जाकर बस चुके हैं। और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा फुलेरा गाँव ने अभी भी सचिव जी का पीछा नहीं छोड़ा है। वहाँ की पल-पल की खबर सचिव जी को मिल रही है। तो वहीं मंजू देवी व प्रधान जी नए सचिव का स्वागत करते हैं। उपप्रधान यानि प्रहलाद बेटे की शहीद के गम में अभी भी डूबे हुए हैं। जिसकी वजह से वो ज्यादातर नशे में ही रहते हैं। अब वो दुनियादारी से दूर रहते हैं। 

तो वहीं रिंकी के मन में सचिव जी के लिए प्यार का कमल खिल चुका है। इन सब पर नजर है बनराकस की जो विधायक के साथ मिल कर प्लानिंग कर रहा है। तो वहीं विधायक फुलेरा गाँव के लोगों से काफी ज्यादा नफरत करता है। और मौका मिलते ही फुलेरा गाँव के लोगो के नाक में दम करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

पंचायत सीजन 3 रिव्यू (Panchayat Season 3 Review In Hindi)-

इस बार पंचायत के मेकर्स ने Panchayat Season 3 में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है। हँसी-मजाक के अलावा राजनीति, एक्शन ट्विस्ट व इमोशन से भरपूर है पंचायत सीजन 3, फिल्म में हर एक किरदार ने अपने किरदार को पहले के ही तरह बखूबी से निभाया है। फिर चाहे सचिव जी हो, प्रधान जी, विनोद, मंजू देवी, रिंकी, भूषण व अन्य लोगो ने अपने किरदार को काफी  बेहतरीन तरीके से निभाया है। पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3 Amazon Prime) देखने के बाद आपको किरदारों से लगाव हो जाएगा। तो वहीं विधायक जी के किरदार को देखने के बाद आप आग बबुला हो जाएंगे। कुल मिलाकर पंचायत सीजन 3 से जैसी उम्मीद थी मेकर्स ने वैसी ही कहानी भी बनाई है। दर्शकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। 

Tags:    

Similar News