Panchayat Season 5: पंचायत सीजन 3 रिलीज के बाद पंचायत सीजन 4 और 5 पर आया अपडेट
Panchayat Season 5 Release Date: जितेंद्र कुमार की वेब-सीरीज पंचायत सीजन 3 आज रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब पंचायत सीजन 3 के बाद आएंगे पंचायत सीजन 4 और 5
Panchayat Season 5 Update: पंचायत सीजन 3 का लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शकों का आज इंतजार खत्म हो चुका है। बता दे कि पंचायत सीजन 3 आज Amazon Prime Video पर रिलीज कर दी गई है। और पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) को काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं। तो वहीं दर्शकों को भी पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) काफी ज्यादा पसंद आई है। क्योंकि पंचायत सीजन 3 को मेकर्स ने पहले दोनों सीजनों के तुलना में और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने की कोशिश की है। पंचायत सीजन 3 में कॉमेडी, एक्शन, राजनीति और दबंगई हर एक चीज देखने को मिली है। लेकिन यदि आप सोच रहे हैं कि पंचायत सीजन सीरीज का अंत Panchayat Season 3 के बाद हो जाएगा। तो आप गलत सोच रहे हैं क्योकि मेकर्स पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 और पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5 ) भी लेकर आ रहे हैं।
पंचायत सीजन 4 अपडेट (Panchayat Season 5 Update)-
पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) को यदि आप पंचायत वेब-सीरीज का अंत समझ रहे हैं। तो हम आपको बता दे कि पंचायत सीजन 3 के मेकर्स पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 पर भी काम कर रहे हैं। पंचायत वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा ने अपने द्वारा दिए एक इंटरव्यू में बताया कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। तीसरा सीजन अब खत्म हो चुका है। और हमने चौथे सीजन पर काम करना शुरू कर दिया है। हमने इस शो के तीन से चार एपिसोड लिखकर तैयार कर लिया है। पंचायत सीजन 4 तक के लिए हमारे आइडियाज क्लियर हैं। पंचायत के डायरेक्टर का कहना है कि वह इस सीरीज के कुल पांच पार्ट आने वाले है। यानि पंचायत सीजन 3 के बाद पंचायत सीजन 4 और पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5) आएगा। जिसके बाद पंचायत वेब-सीरीज की कहानी
कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5 Release Date)-
पंचयात सीजन 4 (Panchayat Season 4) को लेकर पंचायत वेब-सीरीज के निर्देशक ने जबसे अपने द्वारा इंटव्यू में घोषणा की है। तबसे दर्शकों को पंचायत सीजन 4 के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है। बता दे कि पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) की अभी सिर्फ स्क्रिप्ट लिखी गई है। पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5) कब रिलीज होगा, इसपर निर्देशक ने किसी प्रकार की जानकारी नहींं साझा की है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि पंचायत सीजन 4 अगले साल यानि 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी। और पंचायत सीजन 5 (Panchayat Season 5) उसके बाद यानि 2026 या 2027 तक फ्लोर पर आ जाएगी।