‘पंगा’ मेरे लिए अभी तक की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण फिल्म: अश्विनी अय्यर तिवारी
‘निल बट्टा सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अश्विनी ने कहा कि फिल्म ‘पंगा’ एक निर्देशक के तौर पर उन्हें पल-पल परख रही है।;
मुम्बई: निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ को पूरी होने में समय जरूर लग रहा है लेकिन वह इस प्रक्रिया का आनंद उठा रही हैं।
ये भी देखें:पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ी, भाजपा में होंगे शामिल
‘निल बट्टा सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के लिए पहचान रखने वाली अश्विनी ने कहा कि फिल्म ‘पंगा’ एक निर्देशक के तौर पर उन्हें पल-पल परख रही है।
इस फिल्म को अश्विनी ने अपने लिए अभी तक की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है।
फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में नजर आएंगी। जस्सी गिल, रिचा चड्डा, पंकज त्रिपाठी और नीना गुप्ता जैसे सितारे भी फिल्म में नजर आएंगे।
ये भी देखें:देवबंद के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना जमील सिकरोढवी का निधन
अश्विनी ने कहा, ‘‘ यह एक लम्बी और बड़ी फिल्म है। यह पूरा होने में समय लेगी। यह मेरे लिए भी एक बड़ी चुनौती है क्योंकि यह अलग (फिल्म) है। मैं हर दिन नई चीजें भी सीख रही हूं....।’’
‘पंगा’ 24 जनवरी 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
(भाषा)