Bhojpuri Hit Song: पवन सिंह का ये गाना मचा रहा जबरदस्त धमाल, सृष्टि पाठक के डांस मूव्स ने लूटा दर्शकों का दिल
Pawan Singh Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपने गानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बीच उनका एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम "कमर लचालच करता" है। ;
Pawan Singh Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपने गानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बीच उनका एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है, जिसका नाम "कमर लचालच करता" है।
बेहद धमाकेदार है पवन सिंह का ये गाना
भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन कहलाने वाले पवन सिंह का हर गाना दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाल मचाता है। वैसे तो भोजपुरी के हर गाने यूट्यूब के साथ ही हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करते रहते हैं, लेकिन अगर उनमें से कोई गाना सिंगर और एक्टर पवन सिंह का हो, तो उसे लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज रहता है, आप उनके इसी गाने "कमर लचालच करता" को ही के लीजिए, गाने को रिलीज हुए लगभग 7 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इसका जलवा देखते बन एक है।
यूटयूब पर नचा रहा धमाल
पवन सिंह का म्यूजिक वीडियो "कमर लचालच करता" को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन यूटयूब पर आज भी इसका जलवा बरकरार है। यह गाना दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाल मचा रहा है। पवन सिंह के साथ इस वीडियो सॉन्ग में भोजपुरी अदाकारा सृष्टि पाठक नजर आ रहीं हैं।
पवन सिंह संग सृष्टि पाठक की हॉट केमिस्ट्री देखते बन रही है। सृष्टि पाठक ने "कमर लचालच करता" गाने में जबरदस्त ठुमका लगाया है, वहीं पवन सिंह ने भी उनके साथ मिलकर जबरदस्त डांस किया है। पवन सिंह और सृष्टि पाठक का यह गाना बेहद तड़कता भड़कता है, यकीनन इसे सुनने के बाद तो आप खुद को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और झूमने पर मजबूर हो जाएंगे।
मिल रहा ताबड़तोड़ व्यूज
पवन सिंह और सृष्टि पाठक पर फिल्माए इस धमाकेदार गाने को सुपरस्टार पवन सिंह ने राधा रावत के साथ मिलकर गाया है, लिरिक्स रजनीश चौबे ने लिखे हैं, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है। भोजपुरी के इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहा है, अबतक 9 मिलियन लोगों ने इस गाने को देखा है।