Pithapuram Election Result 2024 Live: साउथ सुपरस्टार व जन सेना प्रमुख Pawan Kalyan बने गेम चेंजर
Pawan Kalyan Jana Sena Chief Leads: जन सेना प्रमुख पवन कल्याण Pithapuram से लगातार वाईएसआरसीपी से आगे, जानिए Pithapuram Election Result 2024 Live Update
Pithapuram Election Result 2024 Live Update: आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी जानसेना (Jana Sena Chief Pawan Kalyan) बीजेपी गठबंधन का परचम लहरा रहा है। टीडीपी जहां अनंतपुर से लेकर श्रीकाकुलम तक अपनी सभी सीटों पर क्लीन स्वीप के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर जन सेना भी अपनी सभी सीटों पर बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। खासकर पीथापुरम (Pithapuram Election Result 2024) में जनसेना पार्टी (Jana Sena Pawan Kalyan) के नेता स्पष्ट बहुमत से आगे चल रहे हैं। लगगभ सुबह से ही वह पहले राउंड से ही श्रेष्ठता दिखा रहे हैं। पोस्टर बैलेट वोंटिग में ही उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी वंगा गीता पर बढ़त दिखाई है। एपी चुनाव में गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। तो वहीं पीथापुरम से चुनाव लड़ने वाले जन सेना नेता पवन कल्याण के भारी बहुमत से जीतने की संभावना है।
पीथापुरम में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण लगातार जीत की ओर ( Jana Sena Chief Pawan Kalyan Leads In Pithapuram)-
एपी चुनाव में गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। तो वहीं पीथापुरम (Pithapuram Election Result 2024) से चुनाव लड़ने वाले जन सेना नेता पवन कल्याण (Jana Sena Pawan Kalyan) के भारी बहुमत से जीतने की संभावना है। सबसे दिलचस्प सीट कही जाने वाली पीठापुरम सीट पर नतीजों को लेकर अब भी हर कोई उत्साहित है। लेकिन शुरुआती रुझानों के अनुसार जनसेना नेता पवन कल्याण पीथापुरम (Pawan Kalyan Pithapuram Election Result 2024) से भारी मतों से जीत हासिल की है।
2024 के आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनसेना पार्टी (Jana Sena Pawan Kalyan) ने 21 विधायक सीटों पर चुनाव लड़ा है। दो लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। टीडीपी और भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले Pawan Kalyan ने उस समय घोषणा की थी। कि लड़ी गई सभी सीटों को जीतने के इरादे से कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में दोनों गोदावरी जिलों में जहां कापू समुदाय के मतदताओं की बड़ी संख्या है। वहां जन सेना (Jana Sena Party Pawan Kalyan) के उम्मीदवार उच्च पदों पर चुनाव मैदार में उतरे। इसके अलावा, रायलसीमा में, जहाँ कापू समुदाय का मतदाता प्रतिशत कम है। जनसेना केवल दो स्थानों पर मैदार में उतरी है।