PM Narendra Modi के हमशक्ल विकास महंते कौन हैं? जो बॉलीवुड की हर एक पार्टी में आते हैं नजर
Who is PM Narendra Modi Duplicate Vikas Mahante: पीएम नरेंद्र मोदी की तरह ही नजर आते हैं विकास इस समय हर एक बॉलीवुड की पार्टी में आते हैं नजर;
PM Narendra Modi Duplicate Vikas Mahante: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत के ही नहीं अपितु दुनियाभर में सबसे प्रसिद्ध नेताओं में से एक हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग PM Modi से इतना ज्यादा प्रभावित होते हैं कि उनकी ही तरह कपड़े और हेयर स्टाइल, दाढ़ी और हर एक चीज अपनाते है। लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पीएम नरेन्द्र मोदी की तरह लगते है, उसी में से एक हैं Vikas Mahante जो इस समय हर एक बॉलीवुड की पार्टी और अवॉर्ड शो में नजर आते हैं। जिनके वीडियोज और फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिसके बाद हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर पीएम नरेद्र मोदी की तरह नजर आने वाला ये शख्स कौन है चलिए जानते हैं इनके बारे में
पीएम नरेन्द्र मोदी के हमशक्ल विकास महंते कौन हैं ? (Who is PM Narendra Modi Duplicate Vikas Mahante)-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरह नजर आने वाले विकास महंते महाराष्ट्र के एक व्यापारी हैं। जिन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार किया था। Vikas Mahante ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो PM Modi के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और वो उनकी योजनाओं और पहलों की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने बताया था कि उनका नाम विकास है और वो पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के विकास कार्यो से प्रभावित हैं। Vikas Mahante का चेहरा, पहनावा, तौर-तरीके पीएम नरेन्द्र मोदी से काफी मिलते-जुलते हैं। और इसके साथ ही साथ Vikas Mahante पीएम नरेन्द्र मोदी की ही तरह एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं।
Vikas Mahante महाराष्ट्र के एक व्यापारी के साथ ही साथ बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों (Vikas Mahante Movies) में भी काम कर चुके हैं जैसे- हैप्पी न्यू ईयर, मिशन मंगल, मोदी का गांव, विकास महंते बताते हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी की तरह दिखने की वजह से उनको देश-दुनिया हर जगह से लोग बुलाते हैं। लंदन से लेकर हांगकांग तक उनको बुलाया जा चुका हैं।
विकास महंते इस समय अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों और अवॉर्ड शो में नजर आ रहे हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल (Vikas Mahante Video) हो रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स से ज्यादा इस समय बॉलीवुड की पार्टियों में Vikas Mahante के ही चर्चे हो रहे हैं।