POLIMERA 3 Teaser: पोलिमेरा 3 का रौंगटे खड़े करने वाला टीजर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

POLIMERA 3 Release Date: पैन इंडिया मूवी पोलीमेरा 3 का टीजर जारी, फिल्म की घोषणा कर दी गई है, चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-10 10:56 IST

POLIMERA 3 Teaser Out 

POLIMERA 3 Release Date: इस साल बॉक्स ऑफिस पर हॉरर फिल्मों का जादू चल रहा है।फिर चाहे बॉलीवुड हो या साउथ इस साल दोनो सिनेमा जगत की जो भी हॉरर फिल्म रिलीज हुई है. दर्शकों ने उसे अपना पूरा समर्थन दिया है।और बॉक्स ऑफिस पर जम कर पैसा कमाया है।जान्हा बॉलीवुड में आने वाले दिनों में हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 आ रही है।तो वही साउथ की पैन इंडिया हॉरर थ्रिलर फिल्म पोलिमेरा 3(POLIMERA 3 Movie) कि आज भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।इस फिल्म के दो पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। चलिए जानते हैं पोलिमेरा 3(POLIMERA 3 Movie) के बारे में कब रिलीज होगी और फिल्म के बारे में अन्य जानकारी

पोलिमेरा 3 का टीज़र जारी (POLIMERA 3 Teaser Out In Hindi)-

कांतारा, 2018 मूवी और पोलीमेरा 2 जैसी हिट फिल्मों में अपनी भागीदारी के लिए पहचाने जाने वाले सफल वितरक वामसी नंदीपति, पोलीमेरा 3 के लिए निर्माता के रूप में एक नई भूमिका में कदम रख रहे हैं। POLIMERA 3 का आज टीजर रिलीज कर दिया गया है.फिल्म के टीजर में मुडेर और काले जादू का खेल दिखाया गया है।फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए हैं।

पोलिमेरा 3 कब रिलीज होगा (POLIMERA 3 Release Date In Hindi)-

फिल्म के निर्माता उम्मीद करते हैं कि पोलीमेरा 3 वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होगी, खास तौर पर इसकी ग्रामीण थ्रिलर थीम के साथ। तकनीकी उत्कृष्टता और उत्पादन मानकों पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने के साथ, निर्माता वामसी नंदीपति का लक्ष्य एक उत्सुकता से प्रतीक्षित और रोंगटे खड़े कर देने वाली सिनेमाई यात्रा प्रदान करना है। फिल्म रिलीज होगी इसकी अभी तक मेकर्स ने घोषणा नहीं की है। लेकिन इतना कह सकते हैं कि फिल्म साल 2024 (POLIMERA 3 Release Date In Hindi) के अंत तक रिलीज हो जाएगी।

पोलिमेरा 3 कास्ट (POLIMERA 3 Cast In Hindi)-

पोलिमेरा 3 (POLIMERA 3 Movie) में सत्यम राजेश मुख्य भूमिका निभाएंगे। कलाकारों में बालादित्य, कामाक्षी भास्करला, गेटअप श्रीनु, राकेन्दु मौली और अन्य नज़र आएंगे.

Tags:    

Similar News