कौन हैं Dua Lipa के बॉयफ्रेंड Callum Turner, जानिए कितने हैं अमीर

Dua Lipa Boyfriend Net Worth: चलिए हम आपको Dua Lipa की पर्सनल लाइफ के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-01 13:15 IST

Dua Lipa Boyfriend Net Worth

Dua Lipa Boyfriend Net Worth: इन दिनों भारत में एक नाम तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है। जी हां! हम जिस नाम की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं, बल्कि Dua Lipa का है। दरअसल सिंगर दुआ लीपा का बीते दिन मुंबई में एक कॉन्सर्ट हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाएं हुए है, Dua Lipa के कॉन्सर्ट में अंबानी परिवार की छोटी बहू समेत इंडस्ट्री की कई हसीनाएं पहुंचीं थीं, ऐसे में बहुत से लोग यह जानना चाह रहें हैं कि आखिरकार Dua Lipa हैं कौन, जिन्हें लेकर लोगों में इतना अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है, चलिए फिर हम आपको Dua Lipa की पर्सनल लाइफ के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

कौन हैं दुआ लीपा के बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर

सबसे पहले हम आपको बता दें कि दुआ लीपा एक अल्बानियाई सिंगर हैं, उन्होंने 2015 में बतौर सिंगर अपना डेब्यू किया था और आज के समय में दुनिया भर में दुआ अपनी पहचान बना चुकीं हैं। दुनिया के कोने-कोने में दुआ की पॉपुलैरिटी है। अपनी खूबसूरती और गायिकी की वजह से विश्व भर में अपनी पहचान बना चुकीं दुआ लीपा सिंगल नहीं हैं, जी हां! वे Callum Turner को डेट कर रहीं हैं। बता दें कि Dua Lipa के साथ ही Callum Turner भी इंडिया आए हुए हैं, दोनों को एक साथ मुंबई के बांद्रा में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था।


बता दें कि दुआ लीपा के बॉयफ्रेंड कैलम टर्नर एक ब्रिटिश अभिनेता हैं, दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह तब उड़ी जब इन्हें एक साथ कई बार स्पॉट किया गया, लेकिन लंबे समय तक दोनों अपने रिश्ते पर चुप्पी साधे हुए थे। इसके बाद दोनों को डेट पर भी कई बार स्पॉट किया गया, लेकिन ऑफिशियल तौर पर दोनों ने अपना रिश्ता कुछ महीने पहले ही जग जाहिर किया है। वहीं अब तो कैलम टर्नर अपनी लेडी लव दुआ के साथ इंडिया भी कॉन्सर्ट में पहुंचे हुए हैं।


एक्टर होने के साथ ही मॉडल भी हैं कैलम टर्नर

दुआ लीपा के बॉयफ्रेंड Callum Turner ने 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक फिल्में करना शुरू कर दिया। कैलम टर्नर एक बेहतरीन एक्टर्स ही नहीं, बल्कि एक मॉडल भी रह चुके हैं, एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले Callum Turner ने बरबेरी और रीबॉक जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलिंग भी कर चुके हैं। वहीं यदि आपको callum turner की नेटवर्थ बताएं तो उनकी नेटवर्थ 3.7 मिलियन है।

Tags:    

Similar News