Bhojpuri Film: चिंटू की दुल्हनिया फिल्म ने काटा बवाल, बनीं साल की पहली बिगेस्ट ओपनर
Bhojpuri Film Chintu Ki Dulhaniya: भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।;
Bhojpuri Film Chintu Ki Dulhaniya
Bhojpuri Film Chintu Ki Dulhaniya: भोजपुरी फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" 20 सितंबर से भोजपुरी पर्दे पर रिलीज हुई है, इस फिल्म की लेकर दर्शक पहले ही बहुत अधिक एक्साइटेड थे और अब जब फिल्म थिएटरों में आ चुकी है तो दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। चिंटू की दुल्हनिया फिल्म देखने दर्शक के लिए थिएटरों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है, लेकिन अभी भी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। वहीं अब चिंटू की दुल्हनिया फिल्म ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
चिंटू की दुल्हनिया ने बनाया रिकॉर्ड
सबसे पहले आपको बता दें कि इस फिल्म में भोजपुरी अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू हैं, जिन्होंने फिल्म में चिंटू का किरदार निभाया है, वहीं इनके साथ फिल्म में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी भी लीड रोल में हैं। इन तीनों कलाकारों की तिगड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म में हॉरर के साथ ही कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगाया है। कुल मिलाकर चिंटू की दुल्हनिया फिल्म को बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को दर्शकों से इतना प्यार मिला है कि इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।
अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू ने सोशल मीडिया पर बताया कि ये फिल्म साल की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन चुकीं हैं, मतलब की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में सबसे अधिक कमाई की है। वहीं फिल्म को इतना प्यार देने के लिए प्रदीप पांडे चिंटू ने दर्शकों का आभार भी जताया है। प्रदीप पांडे चिंटू ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "दिल से आभार, आप सभी के इस अद्भुत और बिगेस्ट प्यार के प्यार के लिए। ये प्यार हमेशा बना रहें। लव यू दिल से सभी को।"
थिएटरों के बाहर लग रही लंबी लाइन
प्रदीप पांडे, शिल्पी राघवानी और यामिनी सिंह की इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों के बाहर काफी लंबी लाइन लगी हुई है। फिल्म के बहुत शोज फुल जा रहें हैं, जो भी फिल्म देख रहा है, तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने बवाल मचा दिया है, अब देखना होगा कि आने वाले समय में ये फिल्म और कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करती है।