कैसे बनी स्टॉर्मी डेनियल्स एक पोर्न स्टार, अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जुड़ रहा नाम
इसी बीच अमेरिका की एक अदालत ने आदेश दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को करीब 33 लाख रुपये चुकाने होंगे।;
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चर्चा का विषय बन गए हैं। नवंबर 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव भी संभावित है। इसी बीच अमेरिका की एक अदालत ने आदेश दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को करीब 33 लाख रुपये चुकाने होंगे। स्टॉर्मी पॉर्न स्टार का कहना है कि उनका ट्रंप के साथ अफेयर था। हालांकि, ट्रंप इससे इनकार करते रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का कबूलनामा: कराची में रहता है अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद, देखें पूरा पता
कैसे बनी स्टॉर्मी एक पोर्न स्टार
41 वर्षीय स्टॉर्मी डेनियल्स एक अमेरिकी पॉर्न स्टार होने के साथ साथ और लेखिका भी हैं। वैसे उनका असल नाम स्टेफनी किल्फोर्ड है लेकिन चलन में स्टॉर्मी ही रहा। स्टॉर्मी का बचपन काफी मुश्किलो से भरा रहा है. जब वे 3 साल की थीं, तभी उनके पेरेंट्स में तलाक हो गया। इसके बाद मां के साथ रहती स्टॉर्मी ने पढ़ाई के दौरान पत्रकार बनने का सपना देखा। काफी मुश्किलों में रहती स्टॉर्मी कहती हैं कि वे इतने गरीब घर से आती हैं, जहां उन्हें कई-कई दिन बिना बिजली के रहना पड़ता था। इसी वजह से स्टॉर्मी ने पढ़ाई के दौरान ही एक अस्तबल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी तक की।
स्टार की शुरुआत
यही से उनकी पहचान बनने लगी और पहली बार इस स्टार ने एक क्लब में शो किया, तब उनकी उम्र 17 साल थी। जल्द ही वे काफी चर्चित होने लगीं। जिसके बाद उन्होंने अपना असली नाम बदलकर स्टॉर्मी डेनियल्स कर लिया, जो कि एक पॉप बैंड से प्रेरित था। वैसे स्टॉर्मी सबसे ज्यादा सुर्खियों में ट्रंप से अपने संबंधों की बात पर हुईं। वे ट्रंप से अपने अफेयर की बात करती थीं।
ये भी पढ़ेंः CM की आपात बैठक: दिए ये निर्देश, अब ऐसे होगी प्रदेशवासियों की सुरक्षा
ट्रंप के वकील ने दी बड़ी रकम
साल 2017 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने स्टॉर्मी डेनियल्स को एक बड़ी रकम दी थी ताकि वो ट्रंप से अपने अफेयर की चर्चा किसी से ना करें। हालांकि ट्रंप के वकील इस बात से लगातार इनकार करते रहे। ये और बात है कि बाद में वकील ने माना कि उन्होंने किसी सैटलमेंट के लिए अपनी जेब से स्टार को पैसे दिए थे।
न्यूज चैनल में दिया इंटरव्यू
साल 2018 में एक अमेरिकन टीवी और न्यूज चैनल ‘60 Minutes’ ने पॉर्न स्टार का इंटरव्यू किया था। इस दौरान स्टार ने बताया था कि ट्रंप और उनके बीच शारीरिक संबंध रहा।लेकिन बाद में स्टार को उनकी छोटी सी बेटी के आगे धमकाया गया। तभी डरकर उन्हें नॉन-डिसक्लोजर एग्रीमेंट पर साइन करना पड़ा।
ये भी देखें: आह कोरोना तो वाह भीः संकट बढ़ा, खुल गए ऑनलाइन कोचिंग के द्वार
अब मिली जीत
2018 में ही उन्हें ओहियो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनपर आरोप था कि वे जिस क्लब में काम करती हैं, वहां के नियम तोड़ रही हैं। स्टार के वकील ने आरोप लगाया था कि उनकी गिरफ्तारी का कदम राजनैतिक रूप से प्रेरित था। बाद में ट्रंप पर किया गया उनका मुकदमा भी कोर्ट में रद्द हो गया। अब कोर्ट ने ही ट्रंप को आदेश दिया है कि वे पॉर्न स्टार को मुकदमे के दौरान हुए खर्चों की भरपाई करें। ट्रंप को इसके तहत करीब 33 लाख रुपये चुकाने होंगे। स्टॉर्मी डेनियल्स ने फैसले के बाद ट्वीट किया- हां, एक और जीत।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।