प्रियंका और मैं अब भी बहुत करीबी दोस्त : अली अब्बास जफर
अली ने कहा, ‘‘कोई दबाव नहीं था। जब ऐसा हुआ मेरे मन में कुछ नहीं था। सलमान के साथ काम करके मेरे साथ जो अच्छी चीज हुई वह यह कि जो दबाव वह मुझे देते थे उसका सामना मैं बहुत अच्छे तरीके से करने लगा।’’;
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनास के फिल्म ‘‘भारत’’ से बाहर निकलने पर उनके प्रशंसक निराश हुए लेकिन फिल्मकार अली अब्बास जफर का कहना है कि वह एक्ट्रेस के फैसले को समझते हैं और उनके साथ उनका करीबी नाता है।
ये भी देंखे:लीजिए जबर ज्ञान! सिर्फ श्रीलंका नहीं ‘इन 13’ देशों में भी बैन है बुर्का
फिल्म में शुरूआत में सलमान खान के साथ प्रियंका की जोड़ी थी लेकिन अमेरिकी गायक निक जोनास के साथ उनकी शादी की तारीख से फिल्म की तारीखों का टकराव हो रहा था।
अली ने कहा, ‘‘कोई दबाव नहीं था। जब ऐसा हुआ मेरे मन में कुछ नहीं था। सलमान के साथ काम करके मेरे साथ जो अच्छी चीज हुई वह यह कि जो दबाव वह मुझे देते थे उसका सामना मैं बहुत अच्छे तरीके से करने लगा।’’
निर्देशक ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा कि तारीख में बदलाव करना बहुत कठिन था क्योंकि ‘भारत’ इस साल रिलीज होने वाली थी।
अली ने कहा कि प्रियंका के फिल्म से निकलने से उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ने पहले ‘गुंडे’ में काम किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रियंका इसे अच्छी तरह समझती हैं और हम उन्हें समझते हैं। हमने सोचा किसी अन्य फिल्म में हम साथ काम करेंगे। सब बहुत खुश थे। प्रियंका और मैं अब भी बहुत करीबी दोस्त हैं। हम अक्सर मैसेज भेजते हैं, बात करते हैं।’’
ये भी देंखे:पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दोबारा करी सगाई, रणबीर कपूर क्यों चर्चों मे
प्रियंका की जगह फिल्म में कैटरीना कैफ ने ली। अली के निर्देशन में कैटरीना ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में काम कर चुकी हैं।
(भाषा)