
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर उडऩपरी का रोल निभाती नजर आ सकती है। बॉक्सर मैरी कॉम की बायॉपिक में दर्शकों पर गहरी छाप छोडऩे वाली प्रियंका अब एक और स्पोटर्स बायॉपिक में नजर आएंगी। ओलपिक चैंपियन पीटी उषा की बायॉपिक बनने जा रही है और मेकर्स प्रियंका चोपड़ा को अपनी इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार होगी।
यह भी पढ़ें...इतना ना सोचें, अब इंस्टाग्राम स्टोरी को सीधे फेसबुक पर करें पोस्ट
प्रियंका के अलावा इस फिल्म में दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान से भी इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। इस बायॉपिक का निर्देशन करेंगी रेवती एस. वर्मा, जिन्होंने तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्म को हिन्दी, इंग्लिश, चाइनीज और रशियन भाषाओं में रिलीज होगी।