Allu Arjun Video: अल्लू अर्जुन को देख एक युवक ने खोया होश, फिर जो हुआ, देख रह जाएंगे शॉक्ड

Allu Arjun Latest Video Viral: अल्लू अर्जुन संग भरी सभा में एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-03 11:25 IST

 Allu Arjun Latest Video Viral

Allu Arjun Viral Video: पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म Pushpa 2 के प्रमोशन में व्यस्त चल रहें हैं, फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में बेहद ग्रैंड अंदाज में किया जा रहा है, मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कमी नहीं छोड़ रहें हैं, इसी बीच प्रमोशन के दौरान ही अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसे वे जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। जी हां! अल्लू अर्जुन संग भरी सभा में एक युवक ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है, आइए आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

अल्लू अर्जुन के फैन ने की हद पार (Allu Arjun Latest Video Viral)

अधिकतर ऐसा होता है कि फैंस अपने फेवरेट सितारे से मिलने के लिए हद पार कर जाते हैं, अब तक कई बार ऐसा हो चुका है, जी हां! कई ऐसे केसेज देखने को मिले हैं, जहां फैन अपने फेवरेट सितारे से मिलने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं, वहीं अब ठीक ऐसा ही कुछ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ भी हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Full View

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अल्लू अर्जुन के वीडियो के बारे में आपको डिटेल में बताएं तो आप वीडियो में देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन स्टेज पर रहते हैं, वह पुष्पा 2 का प्रमोशन करते रहते हैं, तभी अचानक से एक फैन जोर से उनकी तरफ दौड़ते हुए आता है, ये नजारा देख वहां मौजूद सभी सिक्योरिटी गार्ड उस युवक को जोर से पकड़ लेते हैं, फिर पता चलता है कि वो युवक अल्लू अर्जुन को नुकसान पहुंचाने नहीं, बल्कि उनसे मिलने आया है, वह अल्लू अर्जुन का बहुत बड़ा फैन निकला। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने अपने उस फैन से मुलाकात की। अल्लू अर्जुन का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, और चर्चा का विषय बना हुआ है।

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2 (Pushpa 2 Advance Booking Reports)

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा हुआ, इसके बाद ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। सुकुमार द्वारा निर्देशित ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को तहलका मचाएंगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हुई थी, टिकट बहुत ही धड़ल्ले से बिक रही है। उम्मीद है कि पहले दिन ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लेगी।

Tags:    

Similar News