Pushpa 2 Update: पुष्पा 2 की शूटिंग हुई शुरू, भारत लौटे सुकुमार

Pushpa 2 The Rule Update Today: अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की शूटिंग शुरू हुई,निर्देशक सुकुमार भरत वापस लौट आये।;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-23 20:30 IST

Pushpa 2 The Rule Release Date 

Pushpa 2 Release Date: अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है अब जाकर यूएसपीआर ताजा अपडेट आया है। काफी समय से ऐसी खबर आ रही थी कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट (Pushpa 2 Release Date) आगे बढ़ जाएगी।लेकिन खबरों पर अब रोक लग गई है क्योकी पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भारत वापस लौट आये हैं।

पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू (Pushpa 2 The Rule Shooting Start)-

निर्देशक सुकुमार(Pushpa 2 Director) ने लाल चंदन की कहानी को लेकर वेब सीरीज बनाने की सोची थी। लेकिन एक दिन उन्हें ये कहानी अपने दोस्त और अभिनेता अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) को सुनाई जिसके बाद अल्लू अर्जुन ने आईएसपीआर फिल्म बनाने की बात कही।और बन गई पुष्पा फिल्म जो कि सुपर डुपर हिट रही थी जिसके बाद इसके दूसरे भाग पुष्पा द रूल को लेकर अनाउंसमेंट किया गया. इसके साथ ही पुष्पा 3 (Pushpa 3) का भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है।लेकिन अभी तक पुष्पा 2(Pushpa 2) की शूटिंग पूरी नहीं हुई थी जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था लेकिन अब जाकर पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भारत वापस लौट चुके हैं।जिसके बाद पुष्पा 2(Pushpa 2 The Rule Movie) की बची हुई शूटिंग आज से शुरू कर दी जाएगी। फहाद फासिल के हिस्से की शूटिंग अटकने के बाद से ही अल्लू अर्जुन और सुकुमार में मनभेद की होने की खबरें आने लगीं जिनके बाद सुकुमार शूटिंग का काम रोक कर विदेश चले गए। 

बता दे की Pushpa 2 The Rule की शूटिंग के लिए मंगलवार से हैदराबाद में एक स्टूडियो की बुकिंग हो चुकी है और फिल्म की पूरी यूनिट को इसके लिए कॉल टाइम भी भेजा जा चुका है। आज से सुकुमार पुष्पा 2 के विलेन यानी फहद फासिल के साथ शूटिंग करेंगे। तो वही अभी अल्लू अर्जुन के साथ की शूटिंग नहीं होगी।क्योकी अल्लू अर्जुन अभी विदेश से वापस नहीं आये हैं।

पुष्पा 2 द रूल रिलीज की तारीख (Pushpa 2 The Rule Release Date)-

अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 द रूल(Pushpa 2 The Rule) इस साल के अंत में यानी 6 दिसंबर को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News