Radha Rani Song Lyrics: मेरी विनती यही है राधा रानी राधाष्टमी पर गाए राधा रानी के ये भजन

Radha Rani Bhajan Lyrics In Hindi: राधाष्टमी के पावन पर्व पर आप भी मनाऐं राधारानी का जन्मदिन और गाएं राधारानी के ये सुंदर भजन;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-09-11 08:14 IST
Radha Rani Song Lyrics In Hindi 

Radha Rani Song Lyrics In Hindi: हर साल की तरह इस साल भी भक्तगण राधा रानी के जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है और राधारानी का जन्मदिन आ चुका है। बता दे कि राधारानी का जन्मदिन भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है। जिसे राधाष्टमी कहते हैं। 2024 में राधाष्टमी 11 सितंबर 2024 (Radha Ashtami 2024) को मनाया जा रहा है। इस दिन भक्तगण राधा-रानी की पूजा-अर्चना व्रत और भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं। आज हम आपके लिए राधारानी के कुछ ऐसे ही पावन भजन (Radha Rani Bhajan) लेकर आए हैं। 

राधा रानी के गाने लिरिक्स (Radha Rani Bhajan Lyrics In Hindi)-

मेरी विनती यही है राधा रानी लिरिक्स (Meri Vinati Yahi Hai Radha Rani Song Lyrics In Hindi)-

Full View


मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना,

मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना…

छोड दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया,

मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी, जग से बचाए से रखना,

कृपा बरसाए रखना…

इन स्वांसो की माला पे मैं, सदा ही तेरा नाम सिमरूं,

लागी राधा श्री राधा नाम वाली, लगन यह लगाए रखना,

कृपा बरसाए रखना…

तेरे नाम के रंग में रंग के, मैं डोलूं ब्रज गलियन में,

कहे ‘चित्र विचित्र’ श्यामा प्यारी, वृन्दावन बसाए रखना,

कृपा बरसाए रखना…

मीठे रस से भरीयो री राधा रानी लागे लिरिक्स (Mithe Ras Se Bharyo Re Radha Rani Lage Song Lyrics In Hindi)-

Full View


मीठे रस से भरीयो री,

राधा रानी लागे,

महारानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

ना भावे मने माखन मिश्री,

अब ना कोई मिठाई,

म्हारी जीबड़ीया ने भावे,

राधा नाम मलाई,

गुड़धानी लागे,

गुड़धानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

कान्हा जी तो सावरे सावरे,

राधा गोरी गोरी,

वृन्दावन में धूम मचावे,

बरसाने की छोरी,

ब्रजधाम राधा जु की,

रजधानी लागे,

महारानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

कान्हा नित मुरली मे टेरे,

सुमिरे बारम्बार,

कोटिक रूप धरे मनमोहन,

कोऊ ना पावे पार,

रूप रंग की छबीली, पटरानी लागे,

महारानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

राधा राधा नाम रटत है,

जे नर आठों याम,

तिनकी बाधा दूर करे,

श्री राधा राधा नाम,

राधा नाम मे सफल,

जिंदगानी लागे,

जिंदगानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

मीठे रस से भरयो री,

राधा रानी लागे,

महारानी लागे,

मने कारो कारो,

जमुना जी रो पानी लागे॥

राधे-राधे बरसाने वाली राधे लिरिक्स ( Radhe Radhe Barsane Wali Radhe Lyrics In Hindi)-

Full View


श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,

नाम महा धन है अपनो,

नहीं दूसरी सम्पत्ति और कमानी,

छोड़ अटारी अटा जग के,

हमको कुटिया ब्रिज माही बनानी

जय राधे राधे राधे राधे,

वृन्दावन में, राधे राधे,

सुनरख गाँव में, राधे राधे,

काली देह पर, राधे राधे,

अद्वेक बट में, राधे राधे,

तान गली में, राधे राधे,

मान गली में, राधे राधे,

गुमान गली में, राधे राधे,

गोकुंज में, राधे राधे,

शिव कुंज में राधे राधे,

प्रेम गली में, राधे,

श्रृंगार वट में, राधे राधे,

चीर घाट में, राधे राधे,

किशी घाट पे, राधे राधे,

आजीवदीप में राधे राधे,

बंसी वट में, राधे राधे,

ज्ञान गुबड़ी, राधे राधे,

जय राधे राधे राधे राधे.

श्री राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,

टूक मिले रसिकों के सदा,

और पिवन को यमुना जल पानी,

हमें औरन की परवाह नहीं,

अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी

जय राधे राधे राधे राधे,

बृजभान दुलारी राधे राधे,

भक्तों की प्यारी राधे राधे,

वो श्यामा प्यारी राधे राधे,

हरिदास दुलारी राधे राधे,

रसिकों की प्यारी राधे राधे,

हमारी प्यारी राधे राधे,

तुम्हारी प्यारी राधे राधे,

हम सबकी प्यारी राधे राधे,

हो प्यारी प्यारी राधे राधे,

हो प्यारी प्यारी राधे राधे,

जय राधे राधे राधे राधे

Tags:    

Similar News