फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से अलग हो गए राघव लॉरेन्स
राघव लॉरेन्स बयान में लिखा, ‘‘ इस दुनिया में धन और प्रसिद्धी से ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वह है आत्मसम्मान। इसलिए मैंने फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से हटने का निर्णय लिया।’’
चेन्नई: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का पहला पोस्टर रिलीज होने के बाद राघव लॉरेन्स इस फिल्म से निर्देशक के रूप में अलग हो गए हैं।
ये भी देंखे:जानिए कैसे हुआ कर्ज में डूबी एस्सार स्टील को 4,229 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ
निर्देशक ने इस फिल्म से हटने की घोषणा ट्विटर पर की। ‘लक्ष्मी बम’ 2001 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंचना’ का रीमेक है।
शनिवार को लॉरेंस ने एक बयान जारी किया और बताया कि इस फिल्म को छोड़ने के पीछे कई कारण हैं। एक कारण यह भी है कि उनसे बिना सलाह लिए या बिना चर्चा किए फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया।
उन्होंने अपने बयान में लिखा, ‘‘ इस दुनिया में धन और प्रसिद्धी से ज्यादा कुछ मायने रखता है तो वह है आत्मसम्मान। इसलिए मैंने फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ से हटने का निर्णय लिया।’’
ये भी देंखे:पगड़ी के विज्ञापन को लेकर अमेरिकी कंपनी ने सिखों से माफी मांगी
लॉरेन्स ने कहा कि वह फिल्म निर्माताओं को अपनी पटकथा का इस्तेमाल करने देंगे क्योंकि वह निजी रूप से अक्षय कुमार का सम्मान करते हैं।
(भाषा)