Raj Kumar की जिंदगी से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा क्या जानते हैं आप?

Raj Kumar Birth Anniversary: राज कुमार आज भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। आइए आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।;

Written By :  Ruchi Jha
Update:2023-10-08 12:06 IST

Raj Kumar Birth Anniversary: राज कुमार सिनेमाई दुनिया का वो नाम है, जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता है। अपनी शानदार एक्टिंग और अपनी दमदार आवाज से राज कुमार ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया था। आइए आज राज कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।

हेमा मालिनी को पसंद करते थे राज कुमार

राज कुमार भी बाकी स्टार्स की तरह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। राज कुमार का नाम एक समय पर हेमा मालिनी के साथ भी जुड़ा था। जी हां..खबरों की मानें तो राज कुमार हेमा मालिनी को काफी पसंद करते थे। दरअसल, साल 1971 की फिल्म 'लाल पत्थर' में दोनों कलाकारों ने साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों एक-साथ टाइम बिताते थे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद राज कुमार ने हेमा को प्रपोज भी किया था, लेकिन हेमा ने मना कर दिया था, जिससे राज कुमार को काफी दुख हुआ था।


मीना कुमारी संग भी जुड़ा था राज कुमार का नाम

हेमा मालिनी से अलग होने के कुछ दिनों बाद मीना कुमारी के साथ भी राज कुमार का नाम जुड़ा था। मीना कुमारी इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थीं, जिनके फिल्म इंडस्ट्री में कई दीवाने थे, जिनमें राज कुमार का नाम भी शामिल था। राज कुमार मीना कुमारी के प्यार में कुछ इस तरह पड़ गए थे कि फिल्म के सेट पर उन्हें देखते ही वह अपने डायलॉग भूल जाते थे, लेकिन प्यार के मामले में राज कुमार की किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं थी, तभी तो मीना कुमारी संग भी उनकी बात नहीं बन पाई थी।


कैंसर की वजह से गई थी राज कुमार की जान

राज कुमार अपने समय के टॉप एक्टर में से एक थे। वह फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता थे, जो फ्लॉप होने के बाद भी अपनी फीस बढ़ा देते थे। इसको लेकर एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था- ''मैं हर फिल्म के किरदार को बेहद शिद्दत से निभाता हूं, फिल्में फ्लॉप हो सकती है, लेकिन हम नहीं।'' बता दें कि गले के कैंसर की वजह से राज कुमार की जान गई थी। इसकी वजह से उनकी आवाज भी चली गई थी, जिस समय एक्टर की मौत हुई उस समय उनकी उम्र 69 साल थी। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हर किसी के दिल में वह हमेशा जिंदा रहेंगे।

Tags:    

Similar News