Rajinikanth Daughter: दो बेटियों के पिता हैं रजनीकांत जानिए क्या करती हैं उनकी बेटियाँ और उनके पति

Rajinikanth Daughters Name : सुपस्टार रजनीकांत की बेटियाँ और उनके पति जानिए क्या करते हैं और उनके बारे में अन्य जानकारी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-10-01 12:14 IST

Rajinikanth Daughters 

Rajinikanth Daughter Name: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आई हैं कि देर रात रजनीकांत की तबीयत खराब होने की वजह से उनको चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद रजनीकांत के चाहने वालों को उनके हेल्थ जुड़े अपडेट के बारे में जानने की इच्छा है। लेकिन आज हम रजनीकांत की फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें रजनीकांत की दोनों बेटियाँ, उनके पति और उनके बच्चे शामिल हैं। चलिए जानते हैं रजनीकांत की दोनों बेटियों के बारे में ऐश्वर्या और सौंदर्या क्या करती हैं और उनके पति कौन (Rajinikanth Son In Law) हैं 

रजनीकांत की बेटियाँ क्या करती हैं (Rajinikanth Daughters Professions)-

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या क्या करती हैं और कितनी अमीर हैं (Rajinikanth Daughters Aishwarya Profession And Net Worth)-

सुपरस्टार रजनीकांत ने लता संग 1981 में विवाह (Rajinikanth Wife) किया था। जो कि फिल्म प्रोड्यूस और सिंगर हैं। उनसे उनकी दो बेटियाँ हैं, जिनमें से बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या है, ऐश्वर्या का जन्म 1 जनवरी 1982 में हुआ है। ये तमिल फिल्मों में बतौर डायरेक्टर और प्ले बैक सिंगर के रूप में कार्य करती हैं। ऐश्वर्या की शादी एक्टर धनुष (Aishwarya Rajnikanth Husband) के साथ हुई थी, जिनसे उनका तलाक हो चुका है, इन दोनों के दो बेटे (Aishwarya Ranjinkanth Son) हैं। जिनका नाम Yatra और Lingaa है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या एक लग्जरी लाइफ जीती हैं, वो साल का 30 से 60 करोड़ रूपए (Aishwarya Rajinikanth Net Worth) के करीब कमाती हैं। 

रजनीकांत की दूसरी बेटी सौंदर्या क्या करती हैं और कितनी अमीर हैं (Rajinikanth Second Daughter Soundarya Profession And Net Worth)-

रजनीकांत की दूसरी बेटी का नाम सौंदर्या है। जिनका जन्म 20 सितंबर 1984 को हुआ था। सौंदर्या ये फिल्म प्रोड्यूसर और डायेरक्टर हैं, रजनीकांत की फेमस फिल्म चंद्रमुखी को इन्होंने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। इन्होंने दो विवाह किया है। सौंदर्या (Rajinikanth Son In Law) ने दूसरा विवाह Vishagan Vanangamudi से 11 फरवरी 2019 में किया था। जिनसे उनका एक बेटा है, तो वहीं पहला विवाह Ashwin Ramkumar से किया है। जिनसे उनका एक बच्चा है, दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था। ये एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। यदि हम सौंदर्या रजनीकांत के कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 50 करोड़ रूपए (Soundarya Rajinikanth Net Worth) से ज्यादा की संपत्ति है। 

Tags:    

Similar News