बर्थडे नहीं मनाना चाहते सुपरस्टार रजनीकांत, कुछ इस तरह की फैंस से यह अपील

Update: 2016-12-11 05:34 GMT

मुंबई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और सबकी चहेती 'अम्मा' यानी की जयललिता के देहांत के बाद अभी भी तमिलनाडु में उदासी का माहौल छाया हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसला लिया है। उनके इस फैसले से रजनीकांत के फैंस भी दुखी हो सकते हैं। पर फिर भी उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए यह फैसला लिया है। बता दें कि साउथ की फिल्मों की जान और सुपर स्टार रजनीकांत 12 दिसंबर को 66 साल के हो जाएंगे।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा है रजनीकांत ने अपने फैंस से



शिवाजी, कबाली, अंधा कानून, फूल बने अंगारे, उत्तर दक्षिण, रोबोट जैसी हिट फिल्मों के साउथ सुपर स्टार रजनीकांत जयललिता के देहांत से काफी दुखी हैं और तभी उन्होंने यह फैसला लिया है। हाल ही में उनके मैनेजर रियाज अहमद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया। उन्होंने अपने ट्वीट में रजनीकांत कि ओर से लिखा कि फैंस से मेरी रिक्वेस्ट है कि वह मेरे बर्थडे पर बैनर-पोस्टर न लगाएं और न ही मेरा जन्मदिन मनाएं। बता दें कि सीएम जयललिता के निधन पर रजनीकांत उन्हें राजाजी हॉल में श्रद्धांजलि देने गए थे और उन्होंने उनके पैरों पर अपना माथा टेककर श्रद्धांजलि दी थी। तमिलनाडु में 16 दिसंबर तक शोक का ऐलान किया गया है। फिलहाल रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म '2.0' की शूटिंग में बिजी हैं। इतना ही नहीं 2015 में चेन्नई में आई बाढ़ के चलते एक बार और रजनीकांत ने अपना बर्थडे नहीं मनाया था।

Tags:    

Similar News