आखिर कौन हैं Rakhi Sawant के ये नए बॉयफ्रेंड? जानकर आपके उड़ जायेंगे होश

एक इवेंट पर राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड का लुक सभी को दिखाया। उनके नए बॉयफ्रेंड का नाम आदिल खान दुर्रानी है। ये एक बिजनेसमैन हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2022-05-17 19:59 IST

Rakhi Sawant New Boy Friend Adil Khan Durrani  (Image Credit-Social Media)

Rakhi Sawant New Boy Friend: राखी सावंत (Rakhi Sawant) जहाँ हमेशा लाइमलाइट में रहने के लिए कोई न कोई ऐसा काम करती नज़र आतीं हैं जिससे सभी की नज़रें उन्हीं पर टिक जाये ऐसा ही कुछ हुआ एक इवेंट पर जब राखी ने अपने बॉयफ्रेंड का लुक सभी को दिखाया। दरअसल राखी के नए बॉयफ्रेंड का नाम आदिल खान दुर्रानी(Adil Khan Durrani) है। ये एक बिजनेसमैन हैं। जिनका कार का बिज़नेस है।

ड्रामा क्वीन राखी अब अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ काफी खुश हैं। राखी सावंत की ज़िन्दगी में प्यार तो कई बार आया लेकिन अभी तक वो सच्चे प्यार को ढूंढ नहीं पाई लेकिन इस बार खुद राखी को और उनके फैंस को ये उम्मीद है कि शायद इस बार राखी की ये खोज खत्म हो जाएगी। उन्हें एक बार फिर प्यार हुआ है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में भी बताया।


Adil Khan Durrani (Image Credit-Social Media)

 आदिल खान एक बिजनेस मैन हैं और उनका कार का बिजनेस है। इसके अलावा भी आदिल के कई दूसरे बिजनेस हैं। साथ ही अपनी नई बीएमडब्लू गाड़ी के बारे में बात करते हुए राखी ने ये भी कहा कि उन्हें इतनी महंगी लग्जरी कार आदिल ने ही दी है। राखी ने आगे कहा - 'ये कार मुझे इन्होंने ही तो दी है। मेरे स्वीटहार्ट ने दी है कार।' राखी ने कहा - इनका कार का बहुत बड़ा बिजनेस है। इनके कई दूसरे बिजनेस और भी हैं।


Adil Khan Durrani (Image Credit-Social Media)

 वहीँ राखी की बात सुनकर फैंस काफी खुश हैं साथ ही ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर ये आदिल खान दुर्रानी हैं कौन। दरअसल राखी सावंत के ये नए बॉयफ्रेंड आदिल गाड़ियों के काफी शौकीन हैं। इसका पता आपको उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने पर हो जाएगा। आदिल ने कई अलग अलग तरह की गाड़ियों के साथ अपनी फोटोज भी पोस्ट कर रखीं हैं। जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें गाड़ियां काफी पसंद हैं। इसके अलावा आदिल फिटनेस फ्रीक भी है जिसकी जानकारी भी उनके इंस्टाग्राम हैंडल से लगाई जा सकती है। 

Tags:    

Similar News