Rakhi Sawant Video: राखी ने बताया पति आदिल ने दी उसे धमकी, कहा रिहा हो जाऊंगा तो तुम्हारा क्या होगा
Rakhi Sawant Video: रियलिटी स्टार राखी सावंत ने सोमवार को अदालती सत्र के बाद मीडिया से बात की। आदिल ने उसे धमकी दी और कहा कि जब वो रिहा हो जाएगा तो उसे देख लेगा।;
Rakhi Sawant Video: रियलिटी स्टार राखी सावंत ने सोमवार को अदालती सत्र के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उसके पति आदिल खान दुर्रानी ने उसे जेल के साथी कैदियों से अपने संबंधों के बारे में धमकी दी और कहा कि जब वो रिहा हो जाएगा तो उसे देख लेगा। राखी इस दौरान काफी भावुक भी हुईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत को दी धमकी
मुंबई में सोमवार को एक कोर्ट सेशन के बाद, राखी सावंत ने मीडिया से बात की और दावा किया कि उसके पति आदिल खान दुर्रानी ने मुलाकात के बाद उन्हें धमकी दी है। राखी ने मीडिया से शेयर किया कि आदिल ने उसे जेल के साथी कैदियों के साथ अपने संबंधों के बारे में ताना मारा, उन्हें 'डॉन' कहा और कहा कि जब वो रिहा हो जाएगा तो उसे दिखायेगा। अभिनेत्री ने प्रेस को ये भी बताया कि उसने आदिल के इस धमकी भरे अंदाज़ के बारे में अपने वकील को भी सूचित किया था।
आदिल दो सप्ताह से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में है, क्योंकि राखी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की थी और राखी ने इसमें कहा है कि जब वो अपने काम पर गईं थी, तब आदिल ने उनके पैसों और ज़ेवर को भी चुरा लिया और राखी ने इसके अलावा अन्य आरोपों के साथ-साथ उसके फंड को गलत तरीके से संभालने का आरोप लगाया था।
काली टी-शर्ट के ऊपर हल्के भूरे रंग का कोट पहने एक्ट्रेस ने वहां मौजूद मीडिया को संबोधित किया। उसने कहा, “आज मैंने उनको कोर्ट में देखा, आदिल को। मुझे ऐटिटूड दिखा रहे थे। कहते हैं के, 'जेल में बहुत बड़े बड़े डॉन से मिला हूं। सोचो आप को क्या करना है। राखी ने स्वीकार किया कि वो उसे धमकी दे रहा था और उसने मीडिया को बताया कि उसने अपने वकील को उनकी बातचीत के बारे में भी बता दिया है। उन्होंने कहा, "उसे देने दो धमकी। क्या करेगा वो। जिन से मिला है, वो भी तो अंदर ही है।"
राखी ने ये भी कहा कि आदिल ने उससे कहा, "मैं जेल गया आर्थर रोड, इतना गंदा जेल। वहां पे मैंने बर्तन मंजे, लोगों के लिए चाय बनाई। लोगों के पैर दबाये। इससे बुरा मेरे साथ क्या हो सकता है। लेकिन मैं आऊंगा फिर। तब तुम्हारा क्या होगा।" राखी ने आगे कहा कि आदिल ने ये भी कहा कि जेल में लोगों ने उसे पीटा भी।