Jackky-Rakul Wedding: बेटी रकुल की शादी के बीच डैड ने कह दी बड़ी बात, वायरल हुआ वीडियो

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को फिल्ममेकर जैकी भगनानी की दुल्हनिया बनने वालीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-02-20 19:47 IST
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को फिल्ममेकर जैकी भगनानी की दुल्हनिया बनने वालीं हैं। रकुल और जैकी भगनानी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज दोनों की मेंहदी सेरेमनी हुई। सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी के प्री वेडिंग फंक्शंस की कुछ तस्वीर तो सामने आईं हैं, लेकिन वह सिर्फ डेकोरेशंस की हैं। इसी बीच रकुल प्रीत सिंह के मॉम डैड का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बेटी के मेंहदी फंक्शन के लिए सजे-धजे नजर आ रहें हैं, आइए आपको वीडियो दिखाते हैं।

रकुल प्रीत सिंह के मॉम-डैड ने कही ये बात

रकुल प्रीत सिंह के माता पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे दोनों पपराजी से बातचीत करते नजर आ रहें हैं। रकुल के पिता ने मेंहदी फंक्शन के बाद अपनी पत्नी संग वेडिंग वेन्यू से बाहर आकर मीडिया को ग्रीट किया, इसके बाद बातचीत करते हुए कहते हैं, "आप लोगों ने बहुत एफर्ट किया, मुंबई से यहां हमारे इतने अच्छे ऑकेजन को कवर करने आए हैं। बहुत अच्छा लगा। हम चाहते हैं कि आप अपनी बेस्ट विशेज कपल को दें। कल दोनों बच्चे आपसे मिलने आयेंगे, आप लोग कल आइए, हम आपके साथ भी अपनी खुशी बांटना चाहेंगे। थैंक्यू सो मच।"

ये बॉलीवुड सितारे शादी में होंगे शामिल

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट किया है। ज्यादातर सेलेब्स आज ही गोवा पहुंच चुके हैं। अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, ईशा देओल, वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ, शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ, रितेश देशमुख अपनी मां के साथ, आयुष्मान खुराना पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर समेत कई और नामचिन्ह लोग रकुल और जैकी की शादी में शिरकत करेंगे।

आज है संगीत नाइट

रकुल प्रीत सिंह के हाथों में जैकी भगनानी के नाम की मेंहदी लग चुकी है। अब जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक आज ही दोनों की संगीत नाइट पार्टी भी है। बॉलीवुड सिंगर विशाल मिश्रा गोवा पहुंच चुके हैं, कहा जा रहा है कि विशाल मिश्रा रकुल और जैकी की संगीत पार्टी में धमाल मचाने वाले हैं। संगीत पार्टी 8 बजे से शुरू होगी।

21 फरवरी को जैकी संग सात फेरे लेंगी रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं, अब आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, क्योंकि 21 फरवरी यानी कि कल यह कपल ऑफिशियल तौर पर हमेशा के लिए एक-दूजे हो जायेंगें। शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिलहाल अब फैंस को कल का इंतजार है, खासतौर पर फैंस रकुल को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

Tags:    

Similar News