अब रणबीर करने वाले हैं कैमियो, क्या देखना करेंगे आप पसंद?

Update: 2016-12-28 06:51 GMT

मुंबई: फिल्म ए दिल है मुश्किल की कामयाबी ने रणबीर के एक्टिंग करियर में फिर से जान ला दी है। उनकी इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ गई है। रणबीर की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का ट्रेलर भी बहुत पसंद किया जा रहा है और फिलहाल वो संजय दत्त की बायोपिक में जुटे हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजू बाबा की बायोपिक के लिए वो बार-बार संजय दत्त के संपर्क में है। अब एक खबर है कि रणबीर किसी फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। रणबीर कपूर ने मसान फेम विकी कौशल की एक फिल्म में कैमियो के लिए हामी भर दी है। संजय दत्त की बायोपिक में विकी कौशल संजू के बेस्ट फ्रेंड के रोल को निभा रहे हैं।

आगे पढ़ें रणबीर के कैमियो रोल के बारे में...

इस फिल्म के स्क्रिप्ट सेशन के दौरान विकी ने अपनी नयी फिल्म का जिक्र रणबीर से किया और रणबीर से फिल्म में कैमियो की गुजारिश की। कुछ सोचकर रणबीर ने हां कर दिया है। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद वो लगभग मन बना चुके हैं कि वो इस फिल्म में स्पेशल कैमियो करेंगे। फिल्म आनंद तिवारी के निर्देशन में बन रही हैं और ये फिल्म डिज्नी यूटीवी की पहले इंडिपेंडेंट फिल्म भी होगी। वैसे रणबीर की जग्गा जासूस भी यूटीवी डिज्नी की ही फिल्म है जो भी मगर इंडिपेंडेंट फिल्म में रणबीर का कैमियो देखना वाकई दिलचस्प होगा।

Tags:    

Similar News