Ranbir Kapoor: हो गया सत्यानाश!! अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी रणबीर की फिल्म 'एनिमल'? सामने आया बड़ा अपडेट

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनीमल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Update:2023-07-02 11:30 IST
Ranbir Kapoor (Image Credit: Instagram)

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म के सेट से अब तक कई तस्वीरें और वीडियोज लीक हो चुके हैं। फिल्म 14 अगस्त 2023 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब इस खबर के बाद फैंस यह दावा कर रहे हैं कि क्या रणबीर की ये फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी? आइए आपको बताते हैं।

फिल्म 'एनिमल' को लेकर बड़ा अपडेट

दरअसल, फिल्म 'एनिमल' पहले 14 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म के साथ-साथ थिएटर्स में सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' और अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने भारी नुकसान को देखते हुए फिल्म 'एनिमल' को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। जी हां....संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

क्या है रिलीज डेट को बदलने की असली वजह?

हालांकि, जहां खबरों के अनुसार यह माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज पोस्टपोन होने का कारण दो बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होना है, तो वहीं 'एनिमल' के मेकर्स का कहना है कि फिल्म इसलिए पोस्टपोन की गई है, क्योंकि फिल्म के वीएफएक्स में कुछ काम अभी भी बाकी है। कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर फिल्म में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस साल कई बड़ी फिल्में होने जा रही हैं रिलीज

बता दें कि साल 2023 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। जहां फिल्म 'गदर 2' , 'इमरजेंसी' और 'ओएमजी 2' अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली है, तो वहीं सलमान खान की 'टाइगर 3' और शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। खैर, देखना यह होगा कि कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है।

Tags:    

Similar News